Published On : Thu, Jul 28th, 2016

नागपुर मे होगी एकनाथ खडसे पर लगे आरोपो की जांच

Advertisement
Eknath Khadse

File Pic


नागपुर:
राज्य की भाजपा सरकार में पूर्व राजस्व-कृषि मंत्री और कद्दावर नेता एकनाथ खड़से पर लगे आरोपो की जांच नागपुर में शुरू हो जाएगी। पुणे में औद्योगिक विकास महामंडल भोसरी में अवैध रूप से जमीन हासिल करने का आरोप खड़से पर है। यह मामला उजागर होने के बाद विपक्ष के भारी दबाव को देखते हुए सरकार ने मामले की जांच करवाने की घोषणा की थी और इस संबंध २३ जून २०१६ को उच्च न्यायलय के पूर्व न्यायाधीश के द्वारा जांच का आदेश भी जारी किया।

खडसे पर लगे आरोपो की जांच का ज़िम्मा नागपुर के ही उच्च न्यायलय के पूर्व न्यायाधीश डी.एस. झोटिंग को सौंपी गई है। इस जांच प्रक्रिया के लिए रविभवन स्थित कॉटेज नंबर १३ में अस्थाई दफ्तर भी बनाया गया है। बीते दो दिनों से इसी दफ्तर में काम भी शुरू हो चुका है। पूर्व न्यायाधीश खड़से पर लगे आरोपो की जांच के दौरान इन बातो की पड़ताल करेगे कि उन्होंने यह जमीन किस तरह हासिल की। जमीन हासिल करने की प्रक्रिया में नियमो का उल्लंघन हुआ और इस जमीन खरीदी में किसी तरह का कॉन्फ्लिक्ट ऑफ़ इंट्रेस्ट तो नहीं.