Published On : Wed, Jun 20th, 2018

इंटर्न डॉक्टरों के आगे झुकी सरकार, हड़ताल खत्म

Advertisement

नागपुर: पिछले सात दिनों से राज्य के इंटर्न डॉक्टरों का स्टायफंड बढ़ाने को लेकर जारी हड़ताल मंगलवार शाम समाप्त हो गई. राज्य के करीब 18 कॉलेज के 2700 डॉक्टर इस काम बंद आंदोलन में शामिल थे.

इनकी मांग थी कि इनका स्टायफंड 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 11 हजार रुपए किया जाए. मंगलवार को इंटर्न डॉक्टरों के शिष्टमण्डल ने वैद्यकीय शिक्षा मंत्री गिरीश महाजन से मुंबई में चर्चा की.

जिस पर महाजन ने सभी विद्यार्थियों को 2 महीने के भीतर 11 हजार रुपए स्टायफंड देने की मांग मान ली है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हड़ताल में शामिल डॉक्टरों पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाएगी.

इस बारे में जानकारी देते हुए एसोसिएशन ऑफ़ स्टेट मेडिकल इंटर्न्स महाराष्ट्र के सहसचिव डॉ. शुभम बोरेकार ने बताया कि मंत्री गिरीश महाजन के साथ हुई बैठक सकारात्मक रही. आनेवाले दो महीने के भीतर उन्होंने स्टायफंड 11 हजार रुपए करने की मांग मान ली है. उन्होंने यह भी कहा कि शिष्टमंडल की ओर से इस मांग का फॉलो- अप भी लिया जाए.