File Pic
नागपूर: वेणा जलाशय में नाव डूबने की घटना की जाँच कराए जाने की बात पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कही है। पालकमंत्री के अनुसार यहाँ पर बोटिंग करने की इजाज़त नहीं थी फिर कैसे बोटिंग हुई इसकी जाँच की जाएगी। जलाशय में रविवार को पिकनिक मानाने गए 11 दोस्त और नाव चालक घराने पानी में डूब गए थे। जिन्हे तैरना आता था वो तो इस हादसे से बच निकले लेकिन 8 युवको की डूबने से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक अब तक 2 शवों को जलाशय से बाहर निकाल लिया गया है जबकि 6 शवों की खोजबीन अब भी जारी है। रेस्क्यू टीम का दल रविवार शाम से ही शवों को ढूढने के काम में लगा है। पालकमंत्री के अनुसार अगर सोमवार शाम तक भी शवों को ढूढ़ने में कामियाबी हाँथ नहीं लगी तो पुणे से विशेष दल को बुलाया जायेगा।
गौरतलब हो कि, शहर के आस पास कई तरह से छोटे बड़े जलाशय है जहाँ युवा पिकनिक मानाने जाते है ऐसे कई जलाशयों में बोटिंग की इजाजत न होने के बावजूद भी बोटिंग की जाती है जिसका खामियाजा ऐसी दुखद घटनाओं के रूप में सामने आता है।