Advertisement
नागपुर: सदर के बिशप कॉटन स्कूल के ग्राउंड में 20 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक रॉयल प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन चल रहा है.
जिसमें बुधवार को फाइन स्टार रायपुर की टीम और नागपुर के केवायएससी की टीम के बीच मैच खेला गया.
जिसमें केवायएससी की टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में मैन ऑफ़ दी मैच तबिश राजा रहे. दूसरा मैच विजित खालसा और आर.यू. नट्स के बीच खेला गया. जिसमें आर.यू. नट्स ने 9 रनों से जीत दर्ज की.
इस मैच में मैन ऑफ़ दी मैच दादू साहू रहे. जिन्होंने 34 रन बनाएं.