Published On : Tue, May 11th, 2021

बीते 24 घंटे में 3.29 लाख नए केस आए, 3876 मरीजों ने गंवाई जान

Advertisement

नागपुर– भारत में कोरोना संक्रमण की भयानक रफ्तार से हाहाकार मचा हुआ है. हर दिन रिकॉर्ड तोड़ मामले दर्ज किए जा रहे हैं. हालांकि अब मामलों में थोड़ी गिरावट भी दर्ज की जा रही है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के 3 लाख 29 हजार 942 नए मामले सामने आए हैं. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 3876 मरीजों की मौत हुई है. आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक 2 लाख 49 हजार 992 लोगों ने कोरोना संक्रमित होने के बाद दम तोड़ दिया है. बीते 24 घंटे में 3 लाख 56 हजार 082 मरीजों ने कोरोना को हराया है. अब तक देश में कुल 1 करोड़ 90 लाख 27 हजार 304 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

कुल कोरोना मामले- 2 करोड़ 26 लाख 62 हजार 575
कुल डिस्चार्ज- 1 करोड 90 लाख 27 हजार 304
कुल मौत- 2 लाख 49 हजार 992
एक्टिव केस- 37 लाख 15 हजार 221
कुल टीकाकरण- 17 करोड़ 27 लाख 10 हजार 066 लोगों को वैक्सीन दी गई
महाराष्ट्र में कोरोना मामलों में आई थोड़ी कमी

Gold Rate
07 May 2025
Gold 24 KT 97,500/-
Gold 22 KT 90,700/-
Silver/Kg 96,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

महाराष्ट्र राज्य कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित है. वहीं राज्य के हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को कोरोना संक्रमण के 37 हजार 236 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख 38 हजार 973 हो गया है. फिलहाल राज्य में 5 लाख 90 हजार 818 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज जारी है. वहीं कोरोना संक्रमित 549 मरीजों की मौत भी हुई है जिससे कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर 76 हजार 398 हो गया है. राज्य में अब तक 44 लाख 69 हजार 425 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं.

दिल्ली में 80 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले
दिल्ली में बीते दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई. बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी में बीते दिन 12 हजार के करीब नए संक्रमण के केस दर्ज किए गए हैं. हालांकि इस बीच राहत की खबर ये है कि दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 19 फीसदी के पास पहुंच गया है. कई दिनों के बाद ये 20 फीसदी से नीचे आया है. लेकिन दिल्ली में 80 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.

देश के कई राज्यो में चिंताजनक हालात
बता दें कि देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण भयानक कहर ढा रहा है. कर्नाटक, बिहार, बंगाल, यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बेकाबू हो रही है. इन राज्यों में मरीजों को बेड और आक्सीजन के संकट से भी जूझना पड़ रहा है.

अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी गई हैं
कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए देशभर में 16 जनवरी से कोरोना रोधी वैक्सीनेशन कार्यक्रम जारी है. अब तक कोविड-19 टीके की 17.26 करोड़ खुराक लगायी जा चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के 5,18,479 लाभार्थियों को सोमवार को पहली खुराक मिली, जिससे टीकाकरण अभियान के तीसरे चरण के शुरू होने के बाद से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में टीका लगवाने वाले इस श्रेणी के लोगों की संख्या बढ़कर 25,52,843 हो गई. मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण अभियान के 115वें दिन (10 मई, 2021) को कुल 24,30,017 टीके लगाए गए, जिनमें 10,47,092 पहली खुराक और 13,82,925 दूसरी खुराक शामिल हैं

Advertisement
Advertisement