Published On : Tue, Dec 3rd, 2019

अजीबोगरीब शिकायत : साहब, रुमाल चोरी हो गया है ?

Advertisement

नागपुर – साहब मेरा रुमाल जानभूझकर किसी ने चुराया है, मेरे रुमाल का कोई दुरूपयोग कर सकता है । जिसके कारण मेरी शिकायत का संज्ञान ले । आपने पुलिस में शिकायत की ढेरो बातें सुनी होंगी। किसी की गाड़ी चोरी, पर्स चोरी, मोबाइल चोरी,जानवर चोरी। लेकिन नागपुर शहर के एक महाशय ने अपने रुमाल चोरी किए जाने की शिकायत पुलिस से की है ।

इन महाशय का नाम हर्षवर्धन मंगलदास जीभे है और वह बेलतरोड़ी रोड के महालक्ष्मी हाउसिंग सोसाइटी के रहनेवाले है ।

उन्होंने यह शिकायत बेलतरोड़ी पुलिस से की है । उनकी शिकायत के अनुसार सोमवार 2 दिसंबर को वे डीआरएम ऑफिस में अपने मित्र से मिलने गए थे। उसके बाद उन्हें ऐसा पता चला की उनका रुमाल गुम हो चूका है ।

उसके बाद उन्हें ऐसा लगा की किसी ने उनकी जेब से उनका रुमाल चुराया है और इन महाशय को यह भी डर लग रहा है की उनका रुमाल किसी ने जानभूझकर चुराया है । हर्षवर्धन ने यह भी अंदेशा जताया है की उनके रुमाल का कोई दुरूपयोग कर उनको संकट में डाल सकता है ।

ऐसे ज्यादतर अजीब शिकायत के मामले हमारे देश में बहोत कम ही देखने को मिलते है । विदेशों में इस प्रकार के अजीब शिकायतें सामने आती रहती है । अब यह देखना दिलचस्प होगा की इनकी अजीबोगरीब शिकायत को पुलिस गंभीरता से लेती है भी या नहीं।