Published On : Fri, Apr 17th, 2020

गिट्टीखदान : मनपा की फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर भाजपा के बैनर

Advertisement

लॉकडाउन में भी हो रहा प्रचार

नागपुर- एक ओर जहां पूरा देश लॉकडाउन की गिरफ्त में है और गरीब लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. विपक्षी पार्टियों की ओर से भी कहा गया है कि ऐसे कठिन समय में राजनीति न करे. लेकिन राजनीति तो राजनीति होती है जो सिर्फ मौके के ताक में रहती है.ऐसा ही कुछ नजारा प्रभाग 12 के गिट्टीखदान परिसर में देखने को मिल रहा है. यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से सीधे सीधे मनपा के फायर ब्रिगेड के वाहन पर ही दोनों तरफ से अपने पार्टी के बड़े बड़े बैनर लगवा दिए गए है. जिससे यह समझना मुश्किल है कि यह वाहन मनपा के है या फिर भाजपा पार्टी के.

इस समय शहर में 144 धारा लगी हुई है. लोगों को बाहर निकलने की भी मनाई है. ऐसे में इस समय न तो किसी भी प्रकार का चुनाव है और न ही कोई कार्यक्रम है. बावजूद इसके भाजपा ने अपने प्रचार का साधन ढूंढ ही लिया है. लेकिन इसमें सवाल यह भी उठता है कि आखिर मनपा आयुक्त इतने डिसिप्लिन होने के बावजूद भी इस मामले की जानकारी उन तक कैसे नही पहुँची. भाजपा की ओर से सीधे तौर पर अपनी पार्टी का प्रचार सरकारी संपत्ति में हो रहा है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि किसकी देखरेख में और कौनसे भाजपा नेता की अगुवाई में फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर यह बैनर लगाए गए है. इस मामले से यह बात तो पता चलती है कि मौका कोई भी हो लेकिन राजनेता बाज नहीं आते.