Published On : Fri, Apr 3rd, 2015

तलेगांव : भिस्नुर रेत घाट से अवैध रेत उत्खनन

Advertisement


राजस्व विभाग की अनदेखी

तलेगांव (शा.पंत) (वर्धा)। यहां के भिस्नुर रेती घाट से रेत माफिया ट्रैक्टर, ट्रक द्वारा दिन-रात अवैध उत्खनन करके रेत की चोरी कर रहे है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार भिस्नुर रेत घाट का लिलाव शासन की ओर से नही किया गया. लेकिन रेत माफिया यह रेत घाट से रेत चोरी कर अपना फायदा कर रहे है और शासन का राजस्व विभाग हाथ पे हाथ रखे बैठा है. वहीं शासन के कुछ अधिकारियों की रेत माफियों के साथ मिलीभगत होने की चर्चा परिसर में है. इस अवैध चोरी से शासन का लाखों रुपयों का नुकसान हो रहा है. लेकिन कुछ अधिकारी अपनी जेब गरम करने बैठे है और रेत माफिया मालामाल हो रहे है. यहाँ शासन है की नही? ऐसा सवाल नागरिकों में उपस्थित हो रहा है. रात-बे-रात चोरी की रेत के ट्रक और ट्रैक्टर के आवाज से लोगों की निंद उडी है और सड़क भी खस्ता हो चुकी है. अवैध रेत की किमत डबल है और जहां कार्य शुरू है वहां रात 12 के बाद रेत मिलती है.

रेत माफिया वर्धा नदी भिस्नुर पात्र से आई रेत अज्ञात जगह जमा करते है. फिर भी जिलाधिकारी वर्धा ने ध्यान देकर दोषी अधिकारियों और रेत माफियों पर कार्रवाई करने की मांग यहाँ के नागरिक कर रहे है.

sand mining

File Pic