Published On : Fri, Mar 13th, 2020

शहर की यातायात व पार्किंग व्यवस्था में सुधार हो

Advertisement

मनपा आयुक्त,अतिरिक्त आयुक्त से लगाई गुहार

नागपुर : शिवसेना महाराष्ट्र वाहतूक सेना के नागपुर जिला कार्याध्यक्ष लालसिंह ठाकुर ने विगत दिनों मनपा आयुक्त तुकाराम मूंढ़े और अतिरिक्त आयुक्त राम जोशी से मुलाकात कर उन्हें शहर की ज्वलंत समस्या शहर की यातायात व पार्किंग व्यवस्था की जर्जर हालात से रु-ब-रु करवाए और शहर की महत्ता अनुसार व्यवस्थित करने की मांग की.दोनों ही आयुक्तों ने ठोस निराकरण हेतु आश्वासन दिए.

ठाकुर ने बताया कि पिछले २ दशक में शहर सीमा में खासकर २ व ४ पहिए वाहनों की संख्या में कई गुणा इजाफा हुआ हैं.इसके अनुसार मनपा द्वारा उचित नियोजन नहीं किया गया ,नतीजा इन दिनों चौड़ी सड़कें संकरी और जगह-जगह अवैध पार्किंग की वजह से आवाजाही करने वालों सह सार्वजानिक वाहनों की अड़चनें सह दुर्घटनाएं बढ़ गई हैं.

पिछले ५ वर्षों से सीमेंट सह डामर सड़क के घटिया दर्जे के निर्माणकार्य से भी अपने या सार्वजानिक वाहनों से आवागमन करने वालों के लिए कठिन हो गया हैं.

बाजार इलाका सीताबर्डी,धरमपेठ,गांधीबाग,इतवारी,महल में पार्किंग की व्यवस्था न होने से व्यापार भी प्रभावित हो रहा,अब इन पुराने बाज़ारों का शहर के हिसाब से विकेन्द्रीकरण होना शुरू हो गया.

सीताबर्डी के समीप मोरभवन बस स्थानक के आसपास पंचशील चौक,झांसीरानी चौक,वेराइटी चौक,पर अवैध ऑटो चालकों का अतिक्रमण सर चढ़ कर बोल रहा,जिसका अनुभव आपने स्वयं लिया हैं.

ठाकुर ने आगे कहा कि गणेशपेठ बस स्थानक को निजी ट्रेवल एजेंसियो ने जकड़ रखा हैं,रही सही स्थानीय ऑटो चालकों का दबदबा हैं.

धंतोली क्षेत्र पिछले ५-६ वर्ष से एक चर्चित मेडिकल हब का रूप ले चूका हैं,आये दिन मनपा की आसानी से अनुमति प्राप्त कर नए-नए अस्पताल शुरू होते जा रहे.

मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ से रोजाना मरीज सह परिजन आवाजाही करते देखे जा सकते हैं,इस परिसर में एक तो वाहन पार्किंग स्थल नहीं तो दूसरी तरफ यातायात पुलिस की वाहन उठाने वाला दस्ता सक्रिय कर रखा हैं,इससे बाहरी वाहनों की अतिरिक्त सरदर्दी बढ़ा दी गई जो अन्यायकारक हैं.

उक्त चर्चा के उपरांत उक्त आला अधिकारियों ने उक्त समस्या से मुक्ति दिलवाने हेतु ठोस उपाययोजना करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर धनराज लांडगे,रामसिंह,अखिलेश सिंह,नीलिमा गोबडे,आरिफ पटेल,बाबूलाल साहू,खालिद हुसैन,गणेश फतुरिया,श्रीकांत मुरमारे,मुन्ना तिवारी,कुमार शव्वाशेरे,कल्पना लोखंडे,अजय माने,भाऊराव रेवतकर,स्वप्निल बोराडे,शेखर खरवडे,राम माकडे,राकेश अग्रवाल और विशेष रूप से महाराष्ट्र वाहतूक सेना के नागपुर जिलाध्यक्ष गणेश कन्हारकर उपस्थित थे.