Published On : Wed, Nov 14th, 2018

इग्नू के सर्टिफ़िकेट और डिप्लोमा कोर्स के एडमिशन शुरू

Advertisement

ignou

नागपुर: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जनवरी 2019 से शुरू होने वाले सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन कोर्सेस के लिए आवेदक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई इग्नू की वेबसाइट onlineadmission.ignou.ac.in पर जाकर कर सकते हैं.

आपको बता दें कि पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्सेस में एडमिशन की प्रक्रिया 5 नवंबर 2018 से शुरू हो चुकी है जो 15 जनवरी 2019 तक चलेगी. इन कोर्सेस के बारे में पूरी जानकारी इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध है. यहां आप अपनी पसंद के कोर्स के बारे में जानकारी लेने के साथ उसमें आवेदन भी कर सकते हैं.

इसके अलावा आवेदक इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट www.ignou.ac.in से एक कॉमन प्रोसपेक्टस भी डाउनलोड कर सकते हैं, जो हिंदी और इंगलिश दोनो भाषाओं में उपलब्ध है. इग्नू के होमपेज पर ही एडमिशन का लिंक भी दिया गया है जो सीधे आपको इग्नू की एडमिशन वेबसाइट पर ले जाएगा. 2019 सत्र के लिए इग्नू 150 से ज्यादा सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और डिग्री कोर्स ऑफर कर रहा है .