Advertisement
File Pic
नई दिल्ली/नागपुर: गौरक्षा के नाम पर दलितों और महिलाओं के साथ हुई बदसलूकी की घटनाओं से घिरी केंद्र सरकार पर उनके अपने मंत्री रामदास अठावले ने भी गुस्सा दिखाया है. उन्होंने कहा कि गौरक्षा के साथ ही मानवों की रक्षा जरूरी है. उन्होंने कहा कि गौरक्षा के नाम पर मानवों की हत्या करना मुझे ठीक नहीं लगता.
सरकार दे दलितों की सुरक्षा की गारंटी
महाराष्ट्र से आने वाले दलित नेता अठावले ने कहा कि सरकार दलितों की रक्षा की गारंटी दे. हालांकि उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को मानने वाले गाय को मां मानते हैं. अगर गाय को मारा जाएगा तो मैं उसके खिलाफ खड़ा होऊंगा. इसके बावजूद गौरक्षा के साथ ही मानव रक्षा सुनिश्चित करना होगा.