Published On : Tue, Dec 26th, 2017

डॉक्टरों की छुट्टी पर भड़के केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर, बोले- लोकतंत्र को नहीं मानते तो बन जाएं नक्सली

Advertisement

चंद्रपुर: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने सोमवार (25 दिसंबर) को महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक अस्पताल के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान विवादित बयान दिया है। इस कार्यक्रम के दौरान वो डॉक्टर्स की छुट्टी पर भड़क उठे और उन्हें खूब बुरा- भला कहकर अपना गुस्सा निकाला।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर्स की अनुपस्थिति पर उन्होंने मंच से कहा कि मैं लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया मंत्री हूं। मैं यहां आ रहा हूं, यह जानते हुए भी डॉक्टर्स छुट्टी पर क्यों चले गए? अगर वे लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते तो उन्हें नक्सलियों के साथ जुड़ जाना चाहिए, हम ऐसे डॉक्टर्स को गोली मार देंगे।

आपको बता दें कि सुर्खियों में बने रहने के लिए आजकल नेताओं का विवादित बयान देना ट्रेंड बन चुका है। इसी कड़ी में सोमवार को राजस्थान के रामगढ़ से आने वाले बीजेपी एमएलए ज्ञानदेव आहूजा ने भी विवादित बयान दिया है। उन्होंने यह बयान गो तस्करों को लेकर दिया है। आहूजा ने कथित गोतस्करों को निशाने में लेते हुए कहा है कि गोतस्करी करोगे, गोकशी करोगे, तो यूं ही पिट-पिट कर मरोगे।