Advertisement
अहेरी (गड़चिरोली)। तालुका से 5 किमी दुरी पर मलमपली गांव में वसंत दशरथ मडावी (40) ने अपने घर पत्नी से पारिवारिक विवाद में आत्महत्या कर ली. यह घटना 20 अप्रैल सुबह 6:00 घटी.
प्राप्त जानकारी के अनुसार वसंत के भाई की शादी में जाने के लिए पत्नी से विवाद हुआ. इस मामूली विवाद से पति ने घर के फाटक के पास पत्नी की साडी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत चौधरी, उपनिरीक्षक फिरोज मौलानी, करमटकर ए.एस.आई. और पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे तथा पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया.