Published On : Thu, Dec 15th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

स्कूल बसों को लेकर कितना गंभीर है आरटीओ प्रशान ?

Advertisement

नागपुर: प्रदेश की नायाब राजधानी नागपुर शहर में आर टी ओ प्रशासन अपनी कुंभ करणीय नींद से आखिर कब तक जागे गा? कितने बच्चों की बलि और चढ़ाई जाएगी ? शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से चलाई जाने वाली बसों से कई बार गंभीर हादसे हो चुके है, लेकिन आर टी ओ की नींद अब तक नहीं खुली है।

आर टी ई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो. शाहिद शरीफ ने मांग करते हुवे आर टी ओ पर उंगली उठाई है। उन्होंने कहा की आखिर वो कौन से मजबूरी और लाचारी है की आर टी ओ प्रशासन स्कूल कॉलेज आदि शिक्षण संस्थानों द्वारा संचालित की जाने वाली बसों की नियमित जांच पड़ताल नहीं करता ?

Gold Rate
10 july 2025
Gold 24 KT 97,000 /-
Gold 22 KT 90,200 /-
Silver/Kg 1,07,900/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

श्री शरीफ ने कहा कि विगत माह नवंबर के दूसरे सप्ताह में एक स्कूल बस अचानक इतनी बे_काबू हो गई के उस ने कई वाहनों को टक्कर मार दी। बस का ये रुद्र रूप यही पर समाप्त नहीं हुआ। इस के पश्चात बस की चपेट में आजाने से एक 14 वर्षीय छात्र के कुचल गया, और उस की दर्दनाक मौत हो गई थी। स्कूल बसों से इस प्रकार की कई दुर्घटनाएं होती रहती है,लेकिन इस पर प्रशासन कभी गंभीर नही होता है।घटना होने पर 4 दिन चर्चा होती है,फिर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है ।और प्रशासन अपनी कुंभकरण की नींद में खो जाता है।

श्री शरीफ ने कहा की यदि आर टी ओ विभाग नियमित रूप से स्कूल के वाहनों की जांच पड़ताल करता रहे तो ऐसी गंभीर घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सता है, इतनी गंभीर घटनाओं के बाद भी आज एडीफाइ(Edify)स्कूल की एक बस का नजारा ऐसा दिखाई दिया, जिस में बस का दरवाजा खुला था,और वे बस धड़ल्ले से दौड़ती हुई दिखाई दे रही थी,इस का वीडियो भी आप देख सकते है।

शाहिद शरीफ ने प्रशासन से मांग की है की वे ऐसे मामलों को गंभीरता से ले, और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर मासूमों की जान से खिलवाड़ कर रहे लोगों पर शिकंजा कसा जा सके ।

Advertisement
Advertisement