Published On : Wed, Apr 20th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

अपराधी शिक्षा अधिकारी रवींद्र कटोकर (माध्यमिक)के पद पर कैसे?सर्वशिक्षा अभियान का घोटाला ।

Advertisement

उच्च न्यायालय से बैल पर ,शिक्षा के क्षेत्र में अपराधीकरण को रोकने के लिए आरटिई एक्शन कमिटी के चेयरमैन मो शाहिद शरीफ़ ने माध्यमिक शिक्षा अधिकारी रवींद्र कार्टोलकर के विषय में अपराधिक जानकारी से अवगत कराया.

वर्तमान में वर्धा ज़िले में कार्यरत रहते हुए आपराधिक कृत्य जो कि इस प्रकार है वर्धा स्थित पुलिस स्टेशन में क्रमांक377/2015 ipc 34,406,420,468,471 i.p.c.. इसकी शिकायत मुख्य प्रधान सचिव शिक्षण विभाग को की गई है की इन्हें तत्काल पदमुक्त करें शिक्षा के क्षेत्र में आपराधिक कृत्य वाले व्यक्ति को रखना जानें मंदिर में गंदगी को पनपने जैसा है सवाल यह उठता है कि आख़िर मंत्रालय ने ज़िले के प्रमुख पद पर नियुक्त केसे किया है

Gold Rate
26 July 2025
Gold 24 KT 98,300 /-
Gold 22 KT 91,400 /-
Silver/Kg 1,13,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

Advertisement
Advertisement