Published On : Sat, May 18th, 2019

हक्कूकाई कराटे एसोसिएशन के नागपुर के खिलाड़ियों ने जीते गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल

Advertisement

नागपुर: हक्कूकाई कराटे एसोसिएशन की तरफ से दिल्ली के तालकटोरा इंडोर स्टेडियम में 9 साउथ एशिया कराटे टूर्नामेंट नेशनल चीफ इंस्ट्रक्टर सिराज अहमद द्वारा आयोजित की गई थी. इस प्रतियोगिता में कई राज्यों ने हिस्सा लिया था. इस टूर्नामेंट में चीफ गेस्ट कनाडा के 10 ड़याँन वर्ल्ड चीफ इंस्ट्रक्टर जोसेफ के फोस्टर के हाथों विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रदान किए गए. विजेताओं के नाम निकीती खेरडे- काता गोल्ड मेडल, कुमिते ब्रॉन्ज़ मेडल, शिवानी बोरकर – कुमिते सिल्वर मेडल, काता ब्रॉन्ज़ मेडल, रंजू खुशिवा -काता गोल्ड मेडल, कुमिते ब्रॉन्ज़ मेडल, साक्षी साहू – काता गोल्ड मेडल, कुमिते ब्रॉन्ज़ मेडल, साक्षी चौधरी – काता ब्रॉन्ज़ मेडल, कुमिते गोल्ड मेडल, अवनि सारुडकर – कुमिते ब्रॉन्ज़ मेडल, विराज वैद्य – कुमिते गोल्ड मेडल, काता ब्रॉन्ज़ मेडल, विग्नेश श्रीरंग -काता सिल्वर मेडल, वैभव बालबुढे – कुमिते गोल्ड मेडल, काता ब्रॉन्ज़ मेडल, मन शंभरकर- काता सिल्वर मेडल, शार्दुल मुले – काता गोल्ड मेडल, डी.एम विनय – काता ब्रॉन्ज़ मेडल, तेजस – कुमिते गोल्ड मेडल, पलास पर्तिके – काता सिल्वर मेडल , तपस्यु मेश्राम- कुमिते सिल्वर मेडल, मित्रदेव – काता ब्रॉन्ज़ मेडल, धनवीर मोहते – काता गोल्ड मेडल, कुमिते ब्रॉन्ज़ मेडल, शुभम लाखेकर – कुमिते ब्रॉन्ज़ मेडल, काता गोल्ड मेडल, राघव बांगड़े – काता गोल्ड मेडल, कुमिते ब्रॉन्ज़ मेडल, कृष्णा बिरहा -कुमिते ब्रॉन्ज़ मेडल, विवेक निमजे- कुमिते सिल्वर मेडल शामिल है.