Advertisement
नागपुर: हिंगणघाट में अध्यापिका को जलाकर मारने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी विकेश नगराले ने नागपुर के मध्यवर्ती कारागृह में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया ऐसी खबर स्थानीय अखबारों की सुर्खियां बनी है .
फिलहाल आरोपी विकेश नागराले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है उसे सुरक्षा कारणों के चलते नागपुर जेल की अंडा सेल में रखा गया है, किसी ने यह अफवाह उड़ा दी कि आरोपी विकेश ने फांसी लगाने का प्रयास किया|
इस संबंध में नागपुर जेल प्रशासन के अधीक्षक अनुप कुमरे से नागपुर टुडे ने संपर्क किया तो उन्होने बताया की यह खबर झूठ है और कोरी अफवाह है। मैं खुद इस घटने को लेकर गंभीर हूँ की ऐसी झुठी अफवाह कौन फैलाता और कुछ स्तानिक अखबारों की यह सुर्खिया बनी है , आरोपी नागराले अंडा सेल में है और किसी भी प्रकार का खुदखुशी का प्रयास नहीं हुवा है.