नागपुर – आज मंगलवार सुबह 10 से 10.30 बजे 1/2 घंटे हुई बारिश ने बेजनबाग की सड़कों पर जमा पानी साथ ही हरिकिशन पब्लिक स्कूल में भी कमर तक पानी भर गया। स्कूल के बीच से जो नाला बहता है वह पूरी तरह भर गया सकरा होने की वजह से ।
सड़क का पानी नाले में जाने की व्यवस्था नहीं होने से सड़क पर भी पानी भर गया। हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल में कमर तक पानी भर गया। स्कूल के गेट से निकलता पानी स्कूल व नाले से लगे हुए घरों में भी पानी भर गया । जिससे घरों का सामान खराब हो गया ।
गडर का पानी भी घरों में घुस गया । जिससे परेशानी का सामना करना पड़ा। कई लोग सड़कों पर पानी में गिरते-गिरते बचे हैं यह हाल है बेजन बाग बस्ती का।
(डा. प्रवीण डबली) 9422125656, 7020343428
Advertisement











