नागपुर: राज्य के पूर्व ऊर्जामंत्री एवं नागपुर जिले के पूर्व पालकमंत्री व उत्तर नागपुर के विधायक डॉ नितिन राउत, नागपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व पश्चिम नागपुर के विधायक विकास ठाकरे, विधायक अभिजीत वंजारी, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अतुल कोटेचा नागपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष इरशाद अली, ब्लॉक 15 के अध्यक्ष मूलचंद मेहर के मार्गदर्शन में नागपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी अल्प संख्यक विभाग कि शहर उपाध्यक्ष शायदा बेग़म खान ने उत्तर नागपुर ब्लॉक 15 प्रभाग क्र.4 कलमना बस्ती वाजपाई नगर मे दो दिवसीय शिविर लिया गया।
शिविर में नागरिकों का मुफ्त में ईसीजी, शुगर, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रूप, यूरिन, ह्दय रोग, थायराईड, दमा (अस्थमा) जैसी बीमारियों का चेकप कर दवाईया मुफ्त मे दी गईं।
सात्विक मल्टी स्पेशालीटी क्लिनिक के तरफ से शिविर मे सेवा देने आए डॉ नूतन तायनाथ, डॉ सुमैया सैय्यद, डॉ सागर नितनवरे, डॉ आकाश डांगे, यादव ताई सहित अल्पसंख्यक विभाग कि और से शायदा खान ने सभी को शाल, श्रीफल, फूलो का गुच्छा देकर सत्कार कर सभी का सत्कार किया। इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नागपुर विभागीय उपाध्यक्ष अहमद खान, डॉ जुनैद अहमद, निसार शेख, आहद खान, शहेबाज खान, मोहित वाशवानी, सब्बिर नदीम, शेख साबिर, नाजी काजी, मोहम्मद फिरोज, मोहसिन शरीफ, शेख शहाबुद्दीन, राजेश कोहाड़, रफीक शेख, सागर मेश्राम, उर्वी नगदीवे, इरफ़ान खान, असहद खान, अब्दुल असलम, सुनीता गजभीये, समसाद शेख, नूरजहाँ अंसारी, आदि कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। हजारो लोगो ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर में बेहतरीन सुविधाएं मिलने पर नागरिकों ने शायदा खान का आभार माना।