Published On : Tue, Nov 19th, 2019

हजरत बाबा सैयद र.अ. राजाबाग सवार का सालाना उर्स

नागपुर – हजरत बाबा सैयद र.अ राजाबाग सवार दरगाह, वंजारी नगर, मेडीकलके पीछे, स्थित सालाना उर्स 19 नवबंर से 25 नवबंर तक आयोजन किया गया है। उर्स के दौरान मंगलवार 19 नवबंर 2019 को सुबह 9 बजंे सिराज शेख अध्यक्ष पंच कमेटी इनके अध्यक्षता मेें परचम कुशाई की जाएगी । परचम कुसाई के बाद दोपहर 3 बजंे शाही संदल निकाला जाएगा ।

शाही संदल हजरत बाबा सैयद र.अ. की दरगाह से निकलकर संदल शहर की गस्त करते हुए सैयद बाबा की दरगाह पहॅंुचेगा। शाही संदल सैयद बाबा की दरगाह पहॅुंचने के बाद सलात और सलाम का नजराना पेश किया जाएगा। हर रोज बाद नमाजे कुरआन ख्वानी, बाद नमाजे इषा मीलाद षरीफ होगी ।

Gold Rate
10 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,600 /-
Gold 22 KT ₹ 1,01,900 /-
Silver/Kg ₹ 1,25,100/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

सोमवार 25 नवम्बर 2019 सुबह 9 बजे कुल षरीफ की फातेहा होगी और लंगर तकस्मी किया जाएगा। उर्स के दौरान रोजाना षाम 7बजे महफिले कव्वाली प्रस्तुत की जाएगी। इन सभी कार्यक्रम दौरान अध्यक्ष सिराज शेख, अध्यक्ष पंच कमेटी इनकी विषेश उपस्थिती रहेगी। साथ कार्यक्रम में शहर के अन्य मान्यवरों उपस्थित रहेंगे।

Advertisement
Advertisement