नागपुर जिला पथ विक्रेता संघ ने मनपायुक्त को निवेदन सौंपा
नागपुर: नागपुर जिला पथ विक्रेता संघ के शिष्टमंडल ने मनपायुक्त अभिजीत बांगर से मुलाकात कर १० सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए शहर के फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को गैरकानूनी ठहराते उसे रोकने की मांग की.
शिष्टमंडल के नेता जम्मू आनंद ने आयुक्त को बताया कि फुटपाथ दुकानदारों के लिए (उपजीविका संरक्षण व पथ विक्रय विनियम ) २०१४ ( उपजीविका संरक्षण व पथ विक्रय विनियम ) नियम २०१६ को अभी तक लागू नहीं किया गया. जिसके चलते फुटपाथ दुकानदार अपने अधिकारों से वंचित हैं. कानून की धारा ३८ के अनुसार राज्य सरकार इनके लिए योजना का प्रारूप तैयार करेगी. जिसमें अनुसूची (II) में सुझाए मुद्दों को शामिल किया जाएगा.
इसी तरह कई दूसरी कानूनी उपायों का हवाला भी इस दौरान देते हुए मनपा की कार्रवाई को अवैध करार देते हुए इसे तुरंत रोकने के साथ अन्य १० मांगों का ज्ञापन आयुक्त को सौंपा गया.
