Published On : Wed, Jan 16th, 2019

फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई रोकने की मांग

नागपुर जिला पथ विक्रेता संघ ने मनपायुक्त को निवेदन सौंपा

नागपुर: नागपुर जिला पथ विक्रेता संघ के शिष्टमंडल ने मनपायुक्त अभिजीत बांगर से मुलाकात कर १० सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपते हुए शहर के फुटपाथ दुकानदारों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई को गैरकानूनी ठहराते उसे रोकने की मांग की.

Advertisement

शिष्टमंडल के नेता जम्मू आनंद ने आयुक्त को बताया कि फुटपाथ दुकानदारों के लिए (उपजीविका संरक्षण व पथ विक्रय विनियम ) २०१४ ( उपजीविका संरक्षण व पथ विक्रय विनियम ) नियम २०१६ को अभी तक लागू नहीं किया गया. जिसके चलते फुटपाथ दुकानदार अपने अधिकारों से वंचित हैं. कानून की धारा ३८ के अनुसार राज्य सरकार इनके लिए योजना का प्रारूप तैयार करेगी. जिसमें अनुसूची (II) में सुझाए मुद्दों को शामिल किया जाएगा.

इसी तरह कई दूसरी कानूनी उपायों का हवाला भी इस दौरान देते हुए मनपा की कार्रवाई को अवैध करार देते हुए इसे तुरंत रोकने के साथ अन्य १० मांगों का ज्ञापन आयुक्त को सौंपा गया.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Advertisement
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement