Published On : Thu, Oct 30th, 2014

गढ़चिरोली : जवखेड़ दलित हत्याकाण्ड के आरोपियों को फांसी दें


गढ़चिरोली।
भाजपा के अनुसूचित जाति मोर्चा, गढ़चिरोली के जिला महामंत्री प्रा. डी.के. मेश्राम ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जवखेड़ खालसा में हुए दलितों की नृशंस हत्या की कड़े शब्दों में भर्त्सना कर दोषी हत्यारों को शीघ्र पकड़ कर फांसी पर लटकने की मांग की है.

उन्होंने यहाँ जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अहमदनगर ज़िले के पाथर्डी तालुका के जावखेड़ खालसा गांव में एक दलित परिवार के तीन सदस्य संजय जाधव, उसकी पत्नी जयश्री व पुत्र सुनील की नृशंस हत्या कर दी गई और उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर अमानवीय कृत्य भी करने से नहीं चूके. जो सरासर महाराष्ट्र के संपूर्ण मानव जाति पर कलंक है. उन्होंने इस प्रकरण के तमाम गुनहगारों को शीघ्र दबोच कर फांसी पर लटकने की मांग की है.

Representational Pic

Representational Pic

Advertisement
Advertisement
Advertisement