Published On : Wed, Mar 27th, 2019

गुरुदास राऊत को मिली राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की कमान

Advertisement

नागपुर: राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन तामिलनाडु के डिंडीगुल में हो रहा है. महाराष्ट्र की ओर से इस टीम की कमान क्रिकेटर गुरुदास राऊत को दी गई है. भारत के डिंडीगुल में 10वीं राष्ट्रीय दिव्यांग टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता 29 मार्च से लेकर 1 अप्रैल 2019 तक एनपीआर क्रिकेट स्टेडियम नाथम डिंडीगुल में खेली जाएगी.

इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री ई.के.पलानीसामी तथा पीसीसीएआई के सचिव रवि चौहान के हाथों होगा. इस प्रतियोगिता के लिए महाराष्ट्र टीम का 20 से 25 मार्च तक अशोक नानवटकर और मिथिलेश घुनेरिया के मार्गदर्शन में सदर स्थित रूबी क्लब में कैंप का आयोजन किया गया था.

गुरुदास राऊत भारतीय वायुसेना (मेनटेनैंस कमांड ) नागपुर में कार्यरत हैं. इनके नेतृत्व में महाराष्ट्र की टीम लगातार 15वीं बार राष्ट्रीय विजेता है. पाकिस्तान, अफगानिस्तान में भी वे भारत को विजय दिला चुके हैं. विनय यादव (मध्य रेलवे) , लोकेश मरघडे, सारंग चाफले ( एमएसईबी ) इसमें कार्यरत हैं. इसके पहले भारतीय टीम पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश में जाकर भी जीत चुकी है.

इस टीम में गुरुदास राऊत (कप्तान ) रवि पाटिल (उपकप्तान मुंबई ) लोकेश मरघडे, विक्रांत केनी, कल्पेश गायकर, विनय यादव,सारंग चापले, राजेश भोयर, गजानन रोकड़े, मयूर चौधरी, सचिन हरिश्चंद्र , करण चाकोते, दयानंद जाधव, हिमेश दवने, संजय भोस्कर (मैनेजर ) और नूतन उमरेडकर (कोच ) शामिल हैं.