Published On : Wed, Oct 18th, 2017

गुरुनानक स्कूल के शिक्षकों की दिवाली अंधेरे में, नहीं मिला अब तक वेतन

Advertisement


नागपुर: दिवाली के समय पर वेतन नहीं मिलने की वजह से बेज़नबाग के गुरुनानक प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों की दिवाली परेशानी में बीतनेवाली है. शिक्षकों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि स्कूल की प्रिंसिपल की ओर से कर्मचारियों के बिल पे-यूनिट के पास नहीं प्रस्तुत नहीं किए गए.

पे-बिल प्रस्तुत करने की अंतिम तारीख हर महीने 8 को होती है. लेकिन अभी तक बिल नहीं भेजे गए. शिक्षकों ने आगे बताया कि 13 अक्टूबर को वेतन को लेकर स्कूल की प्रिंसिपल पर्ल माइकल से बात की गई थी. लेकिन उन्होंने कहा कि स्कूल के लिपिक छुट्टी पर गए हैं. इस महीने दिवाली होने की वजह से शिक्षकों को आर्थिक परेशानी हो रही है.

शिक्षकों का वेतन बिल प्रिंसिपल की ओर से नहीं भेजा गया है. इस पूरे मामले में शिक्षकों ने स्कूल की प्रिंसिपल के बारे में कहा कि प्रिंसिपल की गलती के कारण शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है. इसी प्रकार प्रिंसिपल के ही कारण फरवरी का भी वेतन शिक्षकों को नहीं मिल पाया है. इसको लेकर शिक्षकों ने वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार को भी निवेदन दिया है साथ ही इसके शिक्षा विभाग को भी शिकायत भेजी गई है.