Published On : Tue, Sep 16th, 2014

उमरखेड़ : मतदाता सहायता कक्ष के लिए मार्गदर्शन

Advertisement


उमरखेड़ (यवतमाल)।
आगामी 15 अक्तूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मतदान केंद्रों पर मतदाता सहायता कक्ष (वीएससी) प्रारंभ करने के संबंध में केन्द्रस्तरीय अधिकारियों को मार्गदर्शन किया गया. मार्गदर्शन निर्वाचन अधिकारी दीपक सिंगला ने किया.

उमरखेड़ तहसील कार्यालय के सभागृह में सोमवार को मतदान केंद्रों पर केन्द्रस्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में निर्वाचन अधिकारी सिंगला के अलावा सहायक निर्वाचन अधिकारी सचिन शेजाल, महागांव के तहसीलदार श्रीराम घुगे, नायब तहसीलदार वी. बी. दासरवार आदि उपस्थित थे.

representational pic

representational pic

Advertisement
Advertisement

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above