Published On : Thu, May 7th, 2015

पुसद : दादा-पोते तालाब में डूबे, मौत


पुसद (यवतमाल)।
तहसील के ग्राम सावरगांव बंगला में दादा-पोते की तालाब में डूबने से हुई मौत हो गई. यह घटना मंगलवार दोपहर 3 बजे की है. सोमलाल राठोड़ (70) तथा पिंटू सुरेश राठोड़ मृतक है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमलाल पेशे से चरवाहा है. रोज की तरह सोमलाल मवेशियों को लेकर गांव से सटे तालाब के किनारे चराई के लिए गया था. दादा-पोते की खूब जमती थी. दोपहर के बाद स्नान करना दोनों का नित्य क्रम था. रोज की तरह पिंटू ने स्नान की तैयारी की. तालाब के मध्य में जैसे ही पिंटू ने पानी में गोता लगाया, वह दलदल में फंस गया. छटपटा रहे पिंटू ने चीख-पुकार लगाई. पोते की चीख सुनकर दादा सोमलाल ने भी गोता लगा दिया. जहां दोनों की डूबकर मौत हो गई.

इस बीच तालाब पर पानी लेने पहुंची गांव की कुछ महिलाओं को यह माजरा दिखाई दिया. महिलाओं ने तुरंत इसकी जानकारी ग्रामवासियों को दी. इससे पहले ग्रामवासी प्रयास कर दोनों को बचा पाते, देर हो चुकी थी. कड़ी मशक्कत के बाद दादा-पोते के शव दलदल से निकाले गए. मिलनसार दादा तथा पोते पर गमगीन माहौल में एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.

Gold Rate
13 Sept 2025
Gold 24 KT ₹ 1,09,800 /-
Gold 22 KT ₹ 1,02,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,29,000/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

यहां बता दें कि सात वर्ष पूर्व इसी तालाब में गांव के किसन राठोड़ नामक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई. कई वर्षों से तालाब में मिट्टी जमा हो जाने से दलदल निर्माण हो गई है.

Kids drown  (2)

File Pic

Advertisement
Advertisement