Published On : Mon, Feb 8th, 2021

सिंधु भवन में आयोजित हुआ भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,

Advertisement

500 मरीजो ने शिविर का लिया लाभ।

नागपुर, पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम और पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भव्य निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सबेरे 10 हुआ ,उ संयोजक नितिन जेसवानी और महेश ग्वालानी बताया कि स्वास्थ्य शिविर को जबरदस्त प्रतिसाद मिला 500 मरीजो ने सभी विशेषज्ञों से जांच करवाई।।।उन्होंने बताया शिविर का उद्घाटन विश्व सिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने रिबिन काट कर किया उसके बाद भगवान झुलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर ।

प्रमुख अतिथि बतौर पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पंजवानी , वरिष्ठ डॉक्टर एस आई मोटवानी, एडवोकेट मीरा भमभवानी और सभी डॉक्टरों ने दीप प्रज्वलन किया। प्रताप मोटवानी ने अपनी टीम की बेहद सराहना कर कहा कि विश्व सिंधी सेवा संगम कि महिला टीम पूरे महाराष्ट्र में प्रथम स्थान पर कार्य कर विश्व मे चर्चित हो चुकी है।जो कि गर्व की बात है।सभी बहिने दिल से जो निस्वार्थ कार्य कर रही है वह बेहद ही तारीफेकाबिल है।में सभी का उनके कार्यो के लिए सेल्यूट करता हु।।आज के शिविर में संयोजक युवा टीम के नितिन जेसवानी और महेश ग्वालानी की भूरी भूरी सराहना की।

पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के अध्यक्ष औऱ वी एस एस एस महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष प्रदीप पंजवानी ने हरदम सहयोग का पूरा आश्वासन दिया।मीरा भमभवानी ने अयोध्या राम मंदिर में 26 जनवरी को झुलेलाल भगवान चित्रिथ चांदी की इंटे दान समारोह में जाकर वहां का पूरा विवरण बताया कि ऐसे अस्मर्णीय आयोजन में उपस्तिथ होकर गौरावविन्त हुई।सुनील जग्यासी ने भी उदय एकेडमी के बारे में जानकारी दी।। विदर्भ अध्यक्ष नरेश जुम्मानी ने अपने विचार रखे।

पप्पू बजाज ने भी पूरा सहयोग देने का वादा किया।महाराष्ट्र महिला टीम की उपाध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की सराहना कर कहा कि वह एक कुशल सारथी की तरह सभी टीमो का नेतृत्व कर रहे है।जिससे सभी टीमें बेहद अच्छे कार्य कर पा रही है।

डॉ हिना मुनियार और सुनीता जेसवानी ने सभी डॉक्टरों को स्मृत्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया।।रीत रूपानी, शिल्पा तलरेजा, आँचल भोजवानी, कंचन जगयासी, सुनीता बजाज, वंदना वटियानी,किरण तोतलानी ,उषा आमेसर, विद्या बाखरू, साक्षी थारवानी, करिश्मा मोटवानी, पूजा मोरयानी, ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का कुशलता से संचालन युवा टीम की कार्याध्यक्ष डॉ रिचा सुगंध ने किया ।प्रताप मोटवानी ने बुके देकर डॉ रिचा का सत्कार किया।

महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष डॉ हिना मुनियारऔर महासचिव सुनीता जेसवानी ने बताया कि शिविर में नागपुर के बेहद सुप्रसिद्ध कार्डियोलोजिस्ट डॉ महेश फुलवानी, मधुमेह तज्ञ डॉ परमानंद लहरवानी, नेत्र रोग तज्ञ डॉ कृषणा भोजवानी ,आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अमोल कडु,त्वचा रोग तज्ञ डॉ संजय दयानी,इएनटी सर्जन डॉ सन्दीप अग्रवाल,गेस्ट्रो सर्जन डॉ घनश्याम चुड़े,होमियोपेथी और सुजोक थेरेपी तज्ञ डॉ मनीषा अग्रवाल अपनी निःशुल्क सेवाएं दी।

शिविर के सफलतार्थ सभी टीमो में विश्व सिंधी सेवा संगम की महिला अध्यक्ष डॉ हिना मुनियार, महासचिव सुनीता जेसवानी, डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी युवा महिला टीम अध्यक्ष रीत रूपानी, कार्याध्यक्ष डॉ रिचा सुगंध, महासचिव शिल्पा तलरेजा, विदर्भ महिला टीम कंचन जगयासी मोनिका मेठवानी महासचिव रिचा केवलरमानी, लता भागिया, विदर्भ पुरुष अध्यक्ष नरेश जुम्मानी, नागपुर शहर अध्यक्ष वीरभान केवलरमानी ,उपाध्यक्ष कैलाश केवलरमानी, महासचिव महेश ग्वालानी, नागपुर जिल्हा अध्यक्ष मनोहर लाल आहूजा, नागपुर महिला अध्यक्ष सुनीता बजाज, महासचिव पूजा मोरयानी, कोषाध्यक्ष दिव्या जगुजा, पूर्व नागपुर महिला टीम अध्यक्ष अर्चना छाबरिया, महासचिव उषा आमेसर, श्रीमती चंदवानी, दिव्या ग्वालानी, भावना दयानी सहित सेंट्रल उत्तर टीम की अध्यक्ष श्रीमती वंदना वटियानी, युवा टीम अध्यक्ष धुर्वी मोटवानी , नितिन गोधानी, सहित पूर्व नागपुर युवा अध्यक्ष संयोजक नितिन जेसवानी और पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के सुरेश भोजवानी किशनचंद ग्वालानी, जसवंत लाल ग्वालानी, भागचंद उत्तमचंदानी,पप्पू बजाज, सुनील जगयसी और मेघराज भाई मैनानी, कार्यकारी मंडल अथक सहयोग प्रदान किया ।।सिंधु भवन में आयोजित हुआ भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,

500 मरीजो ने शिविर का लिया लाभ।
नागपुर, पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम और पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भव्य निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सबेरे 10 हुआ ,उ संयोजक नितिन जेसवानी और महेश ग्वालानी बताया कि स्वास्थ्य शिविर को जबरदस्त प्रतिसाद मिला 500 मरीजो ने सभी विशेषज्ञों से जांच करवाई।।।उन्होंने बताया शिविर का उद्घाटन विश्व सिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने रिबिन काट कर किया उसके बाद भगवान झुलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर ।प्रमुख अतिथि बतौर पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पंजवानी , वरिष्ठ डॉक्टर एस आई मोटवानी, एडवोकेट मीरा भमभवानी और सभी डॉक्टरों ने दीप प्रज्वलन किया।

प्रताप मोटवानी ने अपनी टीम की बेहद सराहना कर कहा कि विश्व सिंधी सेवा संगम कि महिला टीम पूरे महाराष्ट्र में प्रथम स्थान पर कार्य कर विश्व मे चर्चित हो चुकी है।जो कि गर्व की बात है।सभी बहिने दिल से जो निस्वार्थ कार्य कर रही है वह बेहद ही तारीफेकाबिल है।में सभी का उनके कार्यो के लिए सेल्यूट करता हु।।आज के शिविर में संयोजक युवा टीम के नितिन जेसवानी और महेश ग्वालानी की भूरी भूरी सराहना की। पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के अध्यक्ष औऱ वी एस एस एस महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष प्रदीप पंजवानी ने हरदम सहयोग का पूरा आश्वासन दिया।मीरा भमभवानी ने अयोध्या राम मंदिर में 26 जनवरी को झुलेलाल भगवान चित्रिथ चांदी की इंटे दान समारोह में जाकर वहां का पूरा विवरण बताया कि ऐसे अस्मर्णीय आयोजन में उपस्तिथ होकर गौरावविन्त हुई।सुनील जग्यासी ने भी उदय एकेडमी के बारे में जानकारी दी।। विदर्भ अध्यक्ष नरेश जुम्मानी ने अपने विचार रखे। पप्पू बजाज ने भी पूरा सहयोग देने का वादा किया।महाराष्ट्र महिला टीम की उपाध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की सराहना कर कहा कि वह एक कुशल सारथी की तरह सभी टीमो का नेतृत्व कर रहे है।जिससे सभी टीमें बेहद अच्छे कार्य कर पा रही है।

डॉ हिना मुनियार और सुनीता जेसवानी ने सभी डॉक्टरों को स्मृत्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया।।रीत रूपानी, शिल्पा तलरेजा, आँचल भोजवानी, कंचन जगयासी, सुनीता बजाज, वंदना वटियानी,किरण तोतलानी ,उषा आमेसर, विद्या बाखरू, साक्षी थारवानी, करिश्मा मोटवानी, पूजा मोरयानी, ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का कुशलता से संचालन युवा टीम की कार्याध्यक्ष डॉ रिचा सुगंध ने किया ।प्रताप मोटवानी ने बुके देकर डॉ रिचा का सत्कार किया।

महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष डॉ हिना मुनियारऔर महासचिव सुनीता जेसवानी ने बताया कि शिविर में नागपुर के बेहद सुप्रसिद्ध कार्डियोलोजिस्ट डॉ महेश फुलवानी, मधुमेह तज्ञ डॉ परमानंद लहरवानी, नेत्र रोग तज्ञ डॉ कृषणा भोजवानी ,आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अमोल कडु,त्वचा रोग तज्ञ डॉ संजय दयानी,इएनटी सर्जन डॉ सन्दीप अग्रवाल,गेस्ट्रो सर्जन डॉ घनश्याम चुड़े,होमियोपेथी और सुजोक थेरेपी तज्ञ डॉ मनीषा अग्रवाल अपनी निःशुल्क सेवाएं दी।।।।शिविर के सफलतार्थ सभी टीमो में विश्व सिंधी सेवा संगम की महिला अध्यक्ष डॉ हिना मुनियार, महासचिव सुनीता जेसवानी, डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी युवा महिला टीम अध्यक्ष रीत रूपानी, कार्याध्यक्ष डॉ रिचा सुगंध, महासचिव शिल्पा तलरेजा, विदर्भ महिला टीम कंचन जगयासी मोनिका मेठवानी महासचिव रिचा केवलरमानी, लता भागिया, विदर्भ पुरुष अध्यक्ष नरेश जुम्मानी, नागपुर शहर अध्यक्ष वीरभान केवलरमानी ,उपाध्यक्ष कैलाश केवलरमानी, महासचिव महेश ग्वालानी, नागपुर जिल्हा अध्यक्ष मनोहर लाल आहूजा, नागपुर महिला अध्यक्ष सुनीता बजाज, महासचिव पूजा मोरयानी, कोषाध्यक्ष दिव्या जगुजा, पूर्व नागपुर महिला टीम अध्यक्ष अर्चना छाबरिया, महासचिव उषा आमेसर, श्रीमती चंदवानी, दिव्या ग्वालानी, भावना दयानी सहित सेंट्रल उत्तर टीम की अध्यक्ष श्रीमती वंदना वटियानी, युवा टीम अध्यक्ष धुर्वी मोटवानी , नितिन गोधानी, सहित पूर्व नागपुर युवा अध्यक्ष संयोजक नितिन जेसवानी और पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के सुरेश भोजवानी किशनचंद ग्वालानी, जसवंत लाल ग्वालानी, भागचंद उत्तमचंदानी,पप्पू बजाज, सुनील जगयसी और मेघराज भाई मैनानी, कार्यकारी मंडल अथक सहयोग प्रदान किया ।।सिंधु भवन में आयोजित हुआ भव्य निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर,

500 मरीजो ने शिविर का लिया लाभ।
नागपुर, पूरे विश्व के सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था विश्व सिंधी सेवा संगम और पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को भव्य निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन सबेरे 10 हुआ ,उ संयोजक नितिन जेसवानी और महेश ग्वालानी बताया कि स्वास्थ्य शिविर को जबरदस्त प्रतिसाद मिला 500 मरीजो ने सभी विशेषज्ञों से जांच करवाई।।।उन्होंने बताया शिविर का उद्घाटन विश्व सिंधी सेवा संगम के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने रिबिन काट कर किया उसके बाद भगवान झुलेलाल के चित्र पर माल्यार्पण कर

।प्रमुख अतिथि बतौर पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के अध्यक्ष प्रदीप पंजवानी , वरिष्ठ डॉक्टर एस आई मोटवानी, एडवोकेट मीरा भमभवानी और सभी डॉक्टरों ने दीप प्रज्वलन किया। प्रताप मोटवानी ने अपनी टीम की बेहद सराहना कर कहा कि विश्व सिंधी सेवा संगम कि महिला टीम पूरे महाराष्ट्र में प्रथम स्थान पर कार्य कर विश्व मे चर्चित हो चुकी है।जो कि गर्व की बात है।सभी बहिने दिल से जो निस्वार्थ कार्य कर रही है वह बेहद ही तारीफेकाबिल है।में सभी का उनके कार्यो के लिए सेल्यूट करता हु।।आज के शिविर में संयोजक युवा टीम के नितिन जेसवानी और महेश ग्वालानी की भूरी भूरी सराहना की। मोटवानी ने 14 मार्च को भव्य सिंधी महाराष्ट्र सम्मेलन की विस्तृत जानकरी दी। पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के अध्यक्ष औऱ वी एस एस एस महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष प्रदीप पंजवानी ने हरदम सहयोग का पूरा आश्वासन दिया।मीरा भमभवानी ने अयोध्या राम मंदिर में 26 जनवरी को झुलेलाल भगवान चित्रिथ चांदी की इंटे दान समारोह में जाकर वहां का पूरा विवरण बताया कि ऐसे अस्मर्णीय आयोजन में उपस्तिथ होकर गौरावविन्त हुई।

सुनील जग्यासी ने भी उदय एकेडमी के बारे में जानकारी दी।। विदर्भ महिला अध्यक्ष श्रीमती कंचन जगयासी ने भी शिविर आयोजित करने पर सभी टीम का अभिनंदन किया भविष्य में जरीफटका में भी शिविर आयोजित करने का आश्वासन दिया।विदर्भ अध्यक्ष नरेश जुम्मानी ने अपने विचार रखे। पप्पू बजाज ने भी पूरा सहयोग देने का वादा किया।महाराष्ट्र महिला टीम की उपाध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी ने महाराष्ट्र अध्यक्ष प्रताप मोटवानी की सराहना कर कहा कि वह एक कुशल सारथी की तरह सभी टीमो का नेतृत्व कर रहे है।जिससे सभी टीमें बेहद अच्छे कार्य कर पा रही है।
डॉ हिना मुनियार और सुनीता जेसवानी ने सभी डॉक्टरों को स्मृत्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया।।रीत रूपानी, शिल्पा तलरेजा, आँचल भोजवानी, कंचन जगयासी, सुनीता बजाज, वंदना वटियानी,किरण तोतलानी ,उषा आमेसर, विद्या बाखरू, साक्षी थारवानी, करिश्मा मोटवानी, पूजा मोरयानी, ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ देकर सम्मान किया। कार्यक्रम का कुशलता से संचालन युवा टीम की कार्याध्यक्ष डॉ रिचा सुगंध ने किया ।प्रताप मोटवानी ने बुके देकर डॉ रिचा का सत्कार किया।

महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष डॉ हिना मुनियारऔर महासचिव सुनीता जेसवानी ने बताया कि शिविर में नागपुर के बेहद सुप्रसिद्ध कार्डियोलोजिस्ट डॉ महेश फुलवानी, मधुमेह तज्ञ डॉ परमानंद लहरवानी, नेत्र रोग तज्ञ डॉ कृषणा भोजवानी ,आर्थोपेडिक सर्जन डॉ अमोल कडु,त्वचा रोग तज्ञ डॉ संजय दयानी,इएनटी सर्जन डॉ सन्दीप अग्रवाल,गेस्ट्रो सर्जन डॉ घनश्याम चुड़े, होमियोपेथी और सुजोक थेरेपी तज्ञ डॉ मनीषा अग्रवाल अपनी निःशुल्क सेवाएं दी।।।।शिविर के सफलतार्थ सभी टीमो में विश्व सिंधी सेवा संगम की महिला अध्यक्ष डॉ हिना मुनियार, महासचिव सुनीता जेसवानी, डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी युवा महिला टीम अध्यक्ष रीत रूपानी, कार्याध्यक्ष डॉ रिचा सुगंध, महासचिव शिल्पा तलरेजा, विदर्भ महिला टीम कंचन जगयासी मोनिका मेठवानी महासचिव रिचा केवलरमानी, लता भागिया, विदर्भ पुरुष अध्यक्ष नरेश जुम्मानी, नागपुर शहर अध्यक्ष वीरभान केवलरमानी ,उपाध्यक्ष कैलाश केवलरमानी, महासचिव महेश ग्वालानी, नागपुर जिल्हा अध्यक्ष मनोहर लाल आहूजा, नागपुर महिला अध्यक्ष सुनीता बजाज, महासचिव पूजा मोरयानी, कोषाध्यक्ष दिव्या जगुजा, पूर्व नागपुर महिला टीम , कोमल चंदवानी, दिव्या ग्वालानी, भावना दयानी , उषा आमेसर ,कंचन चंदवानी सहितसेंट्रल उत्तर टीम की अध्यक्ष श्रीमती वंदना वटियानी, युवा टीम अध्यक्ष धुर्वी मोटवानी , नितिन गोधानी, सहित पूर्व नागपुर युवा अध्यक्ष संयोजक नितिन जेसवानी , राजेश ख़ूबनानी, तन्मय ख़ूबनानी और पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत के सुरेश भोजवानी किशनचंद ग्वालानी, जसवंत लाल ग्वालानी, भागचंद उत्तमचंदानी,पप्पू बजाज, सुनील जगयसी और मेघराज भाई मैनानी, कार्यकारी मंडल अथक सहयोग प्रदान किया ।। शिविर की पूरी व्यवस्था को बेहद ही सुंदर तरीके से संचालित करने में दिशा वटियानी,सुनिधि नाहटा ,नंदनी बोहरा, श्रुति अग्रवाल, कीर्ति अग्रवाल, सहित मुस्कान ठाकुर, मुस्कान थारवानी ,अनिता नागवानी,प्रिया जेसवानी, धुर्वी मोटवानी, राशिका अडवाणी,सोनम ठाकुर, खुशबू भोजवानी , कंचन मोटवानी, ऐश्वर्या सोहंनदानी, निशिता ठाकुर, प्रणव ठाकुर,और विश्व सिंधी सेवा संगम और पूज्य लकडगंज सिंधी पंचायत की टीम का पूरा सहयोग रहा।सभी के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गयी थी।निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर बेहद ही सफल रहा
प्रताप मोटवानी