Deceased Ravindra alias Balya Govindrao Gawande
नागपुर: हत्या जैसे जघन्य अपराध में वांछित और पिछले दो साल से सट्टे का कारोबार करने वाले अपराधी रवीन्द्र उर्फ़ बाल्या गावंडे आज सुबह कलमना में मृत पाया गया। 28 वर्षीय इस गुंडे का शव पुलिस को बुरी तरह से खून में लथपथ मिला। लकड़ापुल, इतवारी निवासी बाल्या के शरीर पर पुलिस को 15 से ज्यादा घाव मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि किसी तेज धार वाले हथियार से उसकी हत्या की गयी है।
बताया जाता है कि रवीन्द्र रविवार की रात अपने मुँह बोले साले सावजी के साथ शिवशक्ति बार गया था। आज सुबह पुलिस को रवीन्द्र उर्फ़ बाल्या की लाश मिली, जबकि सावजी कलमना पुलिस स्टेशन में है। सूत्र बताते हैं कि खुद सावजी ने कलमना थाने पहुंचकर अपना गुनाह क़ुबूल किया है।
उल्लेखनीय है कि सावजी पश्चिम नागपुर के कुख्यात भरत मोहाडीकर की हत्या में भी शामिल था।
बाल्या की पत्नी सावजी को राखी बाँधती थी। बाल्या की ग्यारह वर्षीय बेटी उसे मामा बुलाती थी, फिर ऐसा क्या हुआ कि उसने बाल्या को इतनी बुरी तरह से मार दिया? पुलिस यह पता लगाने में जुटी है और सुराग ढूँढ़ने के लिए बार के मैनेजर, वेटर एवं परिसर के दुकानदारों से पूछताछ कर रही है लेकिन आरंभिक जाँच में पुलिस को अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है।