Published On : Mon, Jan 23rd, 2017

कलमना में अपराधी आपस में लड़े, एक मरा

Advertisement
Kalamna Murder

Deceased Ravindra alias Balya Govindrao Gawande

नागपुर: हत्या जैसे जघन्य अपराध में वांछित और पिछले दो साल से सट्टे का कारोबार करने वाले अपराधी रवीन्द्र उर्फ़ बाल्या गावंडे आज सुबह कलमना में मृत पाया गया। 28 वर्षीय इस गुंडे का शव पुलिस को बुरी तरह से खून में लथपथ मिला। लकड़ापुल, इतवारी निवासी बाल्या के शरीर पर पुलिस को 15 से ज्यादा घाव मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि किसी तेज धार वाले हथियार से उसकी हत्या की गयी है।

बताया जाता है कि रवीन्द्र रविवार की रात अपने मुँह बोले साले सावजी के साथ शिवशक्ति बार गया था। आज सुबह पुलिस को रवीन्द्र उर्फ़ बाल्या की लाश मिली, जबकि सावजी कलमना पुलिस स्टेशन में है। सूत्र बताते हैं कि खुद सावजी ने कलमना थाने पहुंचकर अपना गुनाह क़ुबूल किया है।

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

उल्लेखनीय है कि सावजी पश्चिम नागपुर के कुख्यात भरत मोहाडीकर की हत्या में भी शामिल था।

बाल्या की पत्नी सावजी को राखी बाँधती थी। बाल्या की ग्यारह वर्षीय बेटी उसे मामा बुलाती थी, फिर ऐसा क्या हुआ कि उसने बाल्या को इतनी बुरी तरह से मार दिया? पुलिस यह पता लगाने में जुटी है और सुराग ढूँढ़ने के लिए बार के मैनेजर, वेटर एवं परिसर के दुकानदारों से पूछताछ कर रही है लेकिन आरंभिक जाँच में पुलिस को अभी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पायी है।

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement