Published On : Mon, Jun 30th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया : GDCC बैंक पर महायुति ने परचम फहराया

Advertisement

महायुति के 11 , महा विकास आघाड़ी के 7 और 2 निर्दलीय उम्मीदवार को मिली जीत

गोंदिया जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक ( जीडीसीसी ) के 20 सदस्यीय संचालक मंडल चुनाव में टक्कर कांटे की देखने को मिली।

Gold Rate
13 Jan 2026
Gold 24 KT ₹ 1,41,000/-
Gold 22 KT ₹ 1,31,100 /-
Silver/Kg ₹ 2,64,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

वोटो की गिनती आज 30 जून सोमवार सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज ( फुलचुर ) में शुरू हुई।
कभी सहकार पैनल तो कभी परिवर्तन पैनल का फलड़ा भारी दिखाई दे रहा था।

आखिरकार फाइनल रिजल्ट में महायुति ने जीडीसीसी बैंक पर परचम लहराया है , उसके 11 संचालक चुने गए हैं।
जबकि कांग्रेस समर्थित परिवर्तन पैनल ( महाविकास आघाड़ी ) के 7 उम्मीदवार और 2 निर्दलीय ने जीत दर्ज की है।
सहकार पैनल ( महायुती ) से
पूर्व विधायक भेरसिंग नागपुरे ( आमगांव ), प्रमोद संगीडवार ( देवरी ) , केतन तुरकर ( गोंदिया),
विधायक विजय रहांगडाले ( तिरोड़ा ) , रचना ताई गहाने ( अर्जुनी मोरगांव ) , केवलराम पुस्तोड़े ( अर्जुनी मोरगांव ) विधायक राजकुमार बडोले ( सड़क अर्जुनी ) डॉ अविनाश जायसवाल ( तिरोड़ा ) , प्रिया हरिनखेडे , विनोद कनमवार सहित पूर्व विधायक व वर्तमान बैंक अध्यक्ष राजेंद्र जैन निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर दूध संघ से पंकज यादव तथा मच्छी मार संघ से बाला भाऊ हलमारे ने जीत दर्ज की है।

कांग्रेस, शरद एनसीपी और उबाठा समर्थित परिवर्तन पैनल से योगेंद्र कुमार (बंटी ) कटरे ( सालेकसा) , अरुण दुबे ( गोंदिया ) , गंगाधर परशुरामकर ( सड़क अर्जुनी ) , अशोक गप्पू गुप्ता ( गोंदिया ) विजय राठौड़ ( बराभाटी ) , दुर्गा प्रसाद ठाकरे ( समर्थित ) विजयी हुए हैं जबकि प्रफुल्ल अग्रवाल यह निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
इस प्रकार महा विकास आघाड़ी की ओर से 7 उम्मीदवार चुनाव जीते हैं

जीते हुए संचालक तय करेंगे कौन बनेगा बैंक अध्यक्ष ?

बता दें कि 20 संचालकों के चुनाव के लिए दो निर्विरोध निर्वाचत होने के बाद 38 उम्मीदवार मैदान में थे जिनके भाग्य का फैसला 894 मतदाताओं ने बैलेट पेपर के माध्यम से किया , मतदान का प्रतिशत 97% रहा ।

अब चुनावी रिजल्ट के बाद महायुति के कद्दावर नेता चुने हुए संचालकों के साथ बैठक करेंगे।

चर्चा विमर्श के बाद अगले एक-दो दिनों में जो संचालक जीत कर आए हैं उन्हीं के वोटों से अगले बैंक अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।

रवि आर्य

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement