Published On : Wed, Mar 1st, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: महा प्रबोधन यात्रा बदलेगी , NCP की किस्मत ?

राकांपा नेता बोले- इस अभियान का मकसद किसानों जवानों और आम आदमी की समस्याओं को समझना ?
Advertisement

गोंदिया। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के सफलता के बाद सहयोगी दल एनसीपी ने किसानों-जवानों तथा आम लोगों के सवाल जानने के लिए महाराष्ट्र में राज्यव्यापी महा प्रबोधन यात्रा शुरू की है।

पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की राज्यव्यापी महा प्रबोधन यात्रा मंगलवार 28 फरवरी को गोंदिया पहुंची जहां स्थानीय रेलटोली स्थित एनसीपी दफ्तर पर महा प्रबोधन यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

Gold Rate
18 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,700/-
Gold 22 KT ₹ 1,23,400 /-
Silver/Kg ₹ 2,02,000/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस मौके पर पत्र परिषद में उपस्थित एनसीपी नेताओं ने कहा- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की ओर से राज ऋषि छत्रपति शाहू महाराज की जन्म शताब्दी एवं अमृत महोत्सव के अवसर पर महा प्रबोधन यात्रा का आयोजन किया गया है।

फुले , शाहू आंबेडकर की विचारधारा को जमीन स्तर पर जन-जन तक पहुंचाने के लिए यह यात्रा शुरू की गई है।
पार्टी सुप्रीमो शरद पवार तथा अजित दादा पवार , सांसद प्रफुल पटेल और प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील के मार्गदर्शन में यात्रा पूरे महाराष्ट्र का भ्रमण करेगी और अभियान का उद्देश्य आम आदमी की समस्याओं को समझना भी है।

इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक राजेंद्र जैन , पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक शिर्के , महासचिव बाबासाहेब जाधव , मुंबई उच्च न्यायालय के एड. संभाजीराव मोहिते , सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण पेठे , एनसीपी जिला अध्यक्ष गंगाधर परशुरामकर सहित गणमान्य मंच पर उपस्थित थे।

आयोजित पत्र परिषद में पार्टी के नेताओं की ओर से कहा गया – जब मौजूदा शासन जाति और धर्म में विभाजित करने की कोशिश करता हो तथा पूरे प्रदेश में महापुरुषों के बारे में निराधार बयान देकर अपमानित करने और भ्रम पैदा करने का प्रयास करता हो तब इस महा प्रबोधन यात्रा के माध्यम से समाज के सच्चे इतिहास को बताने का कार्य महाराष्ट्र के कोने कोने में जाकर , जन जागरूकता और ज्ञान जगाने के लिए किया जा रहा है तद्हेतु यह महा प्रबोधन यात्रा निकाली गई है।

इस अवसर पर नागेश भगत , नितेश श्यामकुंवर , राजलक्ष्मी तुरकर , राजकुमार जैन , रवि पटले , माधुरी नासरे , आशा पाटील , रूपाली रोटकर , उषा मेश्राम , मोहन पटले , किरण बनसोडे , गंगाराम बावन कर , देवी किशन यादव , गोपाल नेवारे , सरस्वती यादव , देवाजी लक्षणे , सुनील पटले , शैलेश वासनिक , शेखर पटले , कपिल बावनथड़े , कुणाल बावनथड़े , कैलाश नागपुरे , श्याम राव उके , तेजस फाटक , कान्हा बघेले , रविशंकर खोटेले , मनोज बिजेवार , डीएम पाटिल , रौनक ठाकुर , नरेंद्र बेलगे , वामन गेडाम सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अलबत्ता इससे स्थानीय निकाय चुनावों के साथ मेल खाने में महा प्रबोधन यात्रा को कितनी मदद मिलेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

रवि आर्य

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement