बिरसोला स्टेशन पर उसी सिंगल ट्रैक पर खड़ी थी समनापुर- गोंदिया पैसेंजर ट्रेन , अनहोनी टली
गोंदिया। बालाघाट से गोंदिया आ रही डबल इंजन मालगाड़ी की बिरसोला और गात्रा स्टेशन के बीच मंगलवार 21 दिसंबर के दोपहर कपलिंग टूट गई इससे मालगाड़ी दो हिस्सों में बट गई और मालगाड़ी के पिछले हिस्से से छूटा इंजन ढलान के चलते रिवर्स में बिरसोला स्टेशन की ओर भागता उसी ट्रैक पर आ रहा था जिस सिंगल लाइन पटरी के पीछे समनापुर-गोंदिया पैसेंजर ट्रेन थी।
बोगियों से अलग हुए इंजिन के चालक ने इसकी सूचना गुड्स ट्रेन गार्ड को दी , उसने संबंधित गोंदिया स्टेशन और बिरसोला स्टेशन के अधिकारियों को खबर दी।
इस बात की सूचना जैसे ही रेल अधिकारियों को मिली तो उनमें हड़कंप मच गया ,सुरक्षा की दृष्टि से गात्रा और बिरसोला स्टेशन के बीच 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी रेलवे क्रॉसिंग फाटक बंद कर दिए गए
तथा पटरियों की मरम्मत और देखरेख करने वाले गैंगमैन और कर्मचारीयों ने भागते आ रहे रेल इंजन को रोकने की दिशा में कदम उठाने शुरू कर दिए ।
इस दौरान रेल पटरी पर पत्थर और लकड़ी के स्लीपर बिछाकर उसे बिरसोला स्टेशन की लूप लाइन पर रोका गया और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
इस बीच समनापुर- गोंदिया पैसेंजर ( ट्रेन क्रमांक 7830) यह बिरसोला स्टेशन पर सुबह 11:25 से 12:50 तक रुकी रही , जिसके बाद उसी सिंगल ट्रैक पर से पैसेंजर ट्रेन को गोंदिया के लिए छोड़ा गया।
समनापुर – गोंदिया पैसेंजर ट्रेन दोपहर 1: 15 बजे यानी तय समय से डेढ़ घंटा देरी से पहुंची।
गौरतलब है कि घटना के समय कपलिंग से टूटे रेल मालगाड़ी इंजन की स्पीड कम रही वर्ना बड़ी घटना हो जाती।
किसी प्रकार की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई – बिरसोला SM प्रधान
हमने घटित प्रकरण पर गोंदिया स्टेशन मास्टर श्री पति से बात की उन्होंने मोबाइल कॉल अटेंड नहीं किया।
बालाघाट स्टेशन मास्टर रहे श्री कुशवाहा ने बताया- इनका ट्रांसफर गोंदिया हुआ है पर उन्हें गोंदिया स्टेशन मास्टर का चार्ज अभी प्राप्त नहीं हुआ है इस संदर्भ में बिरसोला स्टेशन मास्टर श्री प्रधान से बात करें वे ही जानकारी दे पाएंगे ?
बिरसोला स्टेशन मास्टर ने श्री प्रधान ने कहा- उन्हें वरिष्ठ अधिकारी डीटीआई सोनकार ने मीडिया से बात करने पर मना किया है।
श्री प्रधान ने बताया समनापुर- गोंदिया पैसेंजर ट्रेन एक घंटा 10 मिनट बिरसोला स्टेशन पर इस दौरान रुकी रही, कपलिंग से छूटे मालगाड़ी के इंजन में ड्राइवर सवार था , अब ब्रेक क्यों नहीं लगा ? इस विषय में विभागीय अधिकारी कपलिंग टूटने के मामले की जांच कर रहे हैं।
बिरसोला स्टेशन पर पत्थर और लकड़ी के स्लीपर की मदद से इंजन को रोका गया और किसी भी प्रकार की कोई कैजुअल्टी नहीं हुई।
कई यात्रियों का रिजर्वेशन गया बेकार , गोंदिया से ट्रेन छूट गई
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के एसटी महामंडल कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के चलते लाल डिब्बा बस सेवा बंद है लिहाजा मध्य प्रदेश के बालाघाट से गोंदिया , रेलवे रूट पर की आवाजाही के साधन उपलब्ध है।
मंगलवार की सुबह 10: 30 बजे बालाघाट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म से समनापुर -गोंदिया पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई, जिसके बरसोला स्टेशन पर पहुंचते ही ट्रेन में सवार यात्रियों को हादसे की जानकारी मिली , जिन यात्रियों को गोंदिया जंक्शन से आगे का सफर तय करना था और कंफर्म रिजर्वेशन था वे सामान उठाकर बिरसोला रेलवे स्टेशन के बाहर आ गए और ऑटो में सवार होकर सड़क मार्ग द्वारा गोंदिया रेलवे स्टेशन पहुंचे वहीं कुछ यात्रियों की ट्रेनें इस लेटलतीफी की वजह से छूट गई और रिजर्वेशन बेकार चला गया।
-रवि आर्य