Published On : Mon, Mar 8th, 2021

गोंदिया: ट्रेन से कटकर , टाइगर की मौत

Advertisement

नागझिरा जंगल से भटक कर गराड़ा- गोंगले रेलवे ट्रैक के बीच पहुंचा


गोंदिया: जंगल से भटक कर रेलवे लाइन पर पहुंचे बादशाह टाइगर की आज सुबह मालगाड़ी की चपेट में आने से पटरियों के बीच मौत हो गई। घटना गोंदिया के वन कार्य अधिकार क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हैं हिरडामाली रेलवे स्टेशन के मध्य स्थित दो स्टेशनों के बीच फॉरेस्ट एरिया से जाने वाले रेलवे ट्रैक के मध्य कि.मी 1025/07-08 पर घटित हुई

रेलगाड़ी ( N-Box) ग्राम गराड़ा और गोंगले के बीच से होकर गुजरती है तथा यह इलाका नागझिरा वन्यजीव अभ्यारण से सटे बफर जोन में आता है।

Gold Rate
24 May 2025
Gold 24 KT 96,300/-
Gold 22 KT 89,600/-
Silver/Kg 98,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

रेलवे ट्रैक पर शेर का शव पड़े होने की जानकारी ट्रेन पटरियों की जांच करने गए रेलवे मजदूरों ने हिरडामाली के रेलवे स्टेशन मास्टर को दी जिन्होंने वन विभाग अधिकारियों को मामले से अवगत कराया।

जानकारी मिलते ही डीएफओ , एसीएफ , वाइल्डलाइफ अधिकारी और 2 पशु चिकित्सक डॉक्टरों की टीम ग्राम गराड़ा से 3 किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के पास पहुंची । हमने गोंदिया के सहायक वन संरक्षक सदगीर से बात करनी चाहिए उनका मोबाइल स्विच ऑफ था , RFO साठवने ने जानकारी देते बताया- मृतक टाइगर नर है तथा उसकी उम्र तकरीबन 1 साल है।
रेलवे ट्रैक पर पड़े मृत टाइगर का बाकी शव सलामत है तथा एक पंजा गायब है जिसे मौके पर पहुंची वन विभाग अधिकारियों की टीम ढूंढ रही है ।

जो पैर का पंजा कटा हुआ है वह ट्रेन से कटा या किसी और से ? इस बाबत गहनता से पड़ताल की जा रही है , यह हादसा दो स्टेशनों के बीच फॉरेस्ट एरिया से जाने वाले रेलवे ट्रैक पर आज सोमवार 8 मार्च सुबह घटित हुआ जिसकी जानकारी रेलवे प्रशासन ने सुबह 8:00 बजे वन विभाग अधिकारियों को दी , स्पाट पंचनामा की कार्रवाई जारी है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement
Advertisement