गोंदिया। यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में रेल मंत्रालय ने महत्वाकांक्षी परियोजनाएं शुरू की है।
‘ अमृत भारत योजना ‘ के तहत रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है , गोंदिया जिले के आमगांव रेलवे स्टेशन पर चलते कार्यों की समीक्षा करते हुए उनमें और तेजी लाने के निर्देश आला अफसरों ने संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
कार्य के दौरान मजदूरों की सुरक्षा और यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान देने की बात कही गई है साथ ही नए आमगांव स्टेशन मॉडल की तस्वीरें समाचार पत्रों को प्रेषित की गई है।
पुनर्विकास के लिए प्रस्तावित मॉडल की तस्वीरें देखकर इसकी खूबसूरती का अंदाज लगाया जा सकता है आमगांव रेलवे स्टेशन का डिजाइन काफी माडर्न लग रहा है।
बता दें कि अमृत भारत योजना अंतर्गत नागपुर मंडल के तहत 3 स्टेशन गोंदिया , वड़सा तथा चंदा फोर्ट शामिल थे अब दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के तहत शेष 12 स्टेशनों राजनांदगांव , डोंगरगढ़ , बालाघाट , सिवनी , नैनपुर , मंडला फोर्ट , छिंदवाड़ा , आमगांव , कामठी , भंडारा रोड , नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी स्टेशन का आधुनिकीकरण करते हुए कायाकल्प किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र राज्य के रेल विकास कार्यों के लिए चालू वित्त वर्ष 2024- 25 के लिए 15 हजार 554 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं।
आमगांव रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कामों पर 7.17 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे , पुनर्निर्माण के बाद आमगांव स्टेशन खूबसूरत लगेगा और स्टेशन का बदला हुआ नक्शा एक नए रूप में नज़र आएगा।
स्टेशन एरिया का सौंदर्यीकरण , पार्किंग क्षेत्र , स्टेशन तक आसान पहुंच , सर्कुलेटिंग एरिया का विकास , उद्यान एवं भूदृश्य , बिल्डिंग का नया आकर्षक लुक , हाइमास्ट लाइट ,
कानकोर्स विकास ( चित्रकारी और स्थानीय कलाकृति ) आकर्षक पोर्च , मॉडल शौचालय , सीसीटीवी कैमरे , वेटिंग हॉल जैसी सुविधाओं की चरणबद्ध व्यवस्था यहां की जाएगी।
विशेष उल्लेखनीय की अमृत भारत योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास एवं 1500 रोड ओवर ब्रिज एवं अंडरपास का शिलान्यास/ उद्घाटन / राष्ट्र को समर्पण का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर-कमलों द्वारा 26 फरवरी को होगा।
इसी सिलसिले में आमगांव रेलवे स्टेशन पर सुबह 10:45 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है , इस अवसर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव , रेल राज्य मंत्री राव साहब दानवे , रेल राज्य मंत्री श्रीमती दर्शना जरदोश सहित दक्षिण पूर्व मध्य रेल प्रबंधक नागपुर के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
रवि आर्य