Published On : Mon, Jan 10th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: ओमिक्रोन वेरीएंट की एंट्री से हलचल

Advertisement

मरीजों में एक पुरुष और 2 महिलाएं शामिल, संक्रमितों की संख्या 237 पर पहुंची

गोंदिया। महाराष्ट्र के नागपुर जिले के बाद अब गोंदिया जिले में भी कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन की एंट्री हो चुकी है।

Gold Rate
05 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,700 /-
Gold 22 KT ₹ 93,700/-
Silver/Kg ₹ 1,13,200/-
Platinum ₹ 46,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

जिला स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस नए वेरिएंट के 3 केस जिले में मिले है , इनमें 2 संक्रमित गोंदिया तहसील के है और एक सालेकसा तहसील का है, मरीजों में एक पुरूष व 2 महिलाएं शामिल है, हालांकि एक मरीज का नमूना 16 दिसंबर को तथा 2 मरीजों के नमूने 29 दिसंबर को जांच हेतु भेजे गए थे, जिनके ओमिक्रोन वेरिएंट से संक्रमित होने की पुष्टि 9 जनवरी को जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है।

वहीं 9 जनवरी को कोरोना के 72 नए मामले सामने आए है जबकि 8 संक्रमित कोरोना से मुक्त हुए है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 237 पर जा पहुंची है।

तहसील स्तर के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों में गोंदिया तहसील के कुल 175 मरीज है, तिरोड़ा तहसील के 7, गोरेगांव- 8, आमगांव-31, सालेकसा- 6, देवरी- 1, सड़क अर्जुनी-1 तथा अर्जुनी मोरगांव के 8 मरीज है इनमें से 218 मरीज घर पर ही क्वारेटाइन रहकर उपचार ले रहे है।

कोरोना संक्रमण के मुद्देनजर जिले में आरटी-पीसीआर तथा रेपिड एंटीजन कीट के माध्यम से अब तक कुल 4 लाख 78 हजार 798 नमूनों की टेस्ट की जा चुकी है जिनमें से कुल 42011 की रिपोर्ट पॉजिटिव रही है। कुछ नमूने डब्बल होने से जिले में 41 हजार 502 लोग कोरोना की चपेट में आए है और इनमें से 40,547 लोगों ने कोरोना को मात भी दी है तथा 578 की कोरोना से मृत्यु हो चुकी है। मौजुदा स्थिति में 237 सक्रिय मरीज है।

-रवि आर्य

Advertisement
Advertisement