प्रशासकीय इमारत पर एसीबी की दस्तक, राशन दुकानदार से रिश्वत लेते पकड़ाया
गोंदिया: भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग गोंदिया अधिकारियों ने आज शुक्रवार 29 जुलाई को आपूर्ति विभाग दफ्तर में कार्रवाई करते हुए आपूर्ति निरीक्षक को 4 हजार रूपये की रिश्वत स्वीकारते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। दरअसल शिकायतकर्ता किसान ने एसीबी दफ्तर पहुंच अपने पिता के नाम पर दर्ज स्वस्त राशन दुकान को स्वंय के नाम ट्रांसफर करवाने के ऐवज में आपूर्ति निरीक्षक द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत दर्ज करायी थी जिसके बाद एसीबी अधिकारियों ने जाल बिछाकर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।
मामला यूं है कि, शिकायतकर्ता किसान के पिता के नाम पर गोंदिया तहसील के ग्राम लोहीटोला में स्वस्त राशन की दुकान है।
पिता के वृद्धावस्था तथा बीमार रहने के कारण शिकायतकर्ता ने उक्त स्वस्त राशन दुकान अपने नाम ट्रांसफर करवाने हेतु आवश्यक दस्तावेजों सहित गोंदिया तहसील कार्यालय के आपूर्ति विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया था।
इस संदर्भ में जानकारी लेने हेतु अर्जदार 27 जुलाई को आपूर्ति विभाग के दफ्तर पहुंचा और विभाग के आपूर्ति निरीक्षक शिंदे से मुलाकात कर दुकान फेरफार के संदर्भ में पूछताछ की जिसपर आपूर्ति निरीक्षक ने अर्जदार के सामने दुकान ट्रांसफर करने के ऐवज में 5 हजार रूपये रिश्वत की मांग रख दी।
शिकायतकर्ता चढ़ावे की रकम देने का इच्छुक नहीं था लिहाज़ा उसने भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग के दफ्तर में शिकायत दर्ज करायी।
मामले की जांच पश्चात एसीबी अधिकारियों ने जाल बिछाया और आज शुक्रवार 29 जुलाई को प्रशासकीय इमारत तहसील कार्यालय के पहली मंजिल पर रूम क्रं, 12 स्थित आपूर्ति विभाग दफ्तर में बैठे आपूर्ति निरीक्षक को शिकायतकर्ता से मोलभाव पश्चात 4 हजार रूपये रिश्वत की रकम स्वीकार हुए पंच गवाहों के समक्ष रंगेहाथों धरदबोचा।
इस प्रकरण में अब आरोपी के खिलाफ गोंदिया शहर थाने में भ्रष्टाचार प्रतिबंधक अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।
उक्त कार्रवाई एसीबी नागपुर विभाग के पुलिस अधीक्षक राकेश ओला, अपर पुलिस अधीक्षक मधुकर गीते के मार्गदर्शन में पुलिस उपअधीक्षक पुरूषोत्तम अहेरकर, पोलिस हवलदार मिलकीराम पटले, संजय बोहरे, नापोसि संतोष शेंडे, मंगेश कहालकर, संतोष बोपचे व चानापोसि दिपक बाटबर्वे द्वारा की गई।
रवि आर्य