Published On : Mon, Jul 28th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: झूलेलाल धाम में स्वास्थ्य की संजीवनी , 550 मरीजों ने उठाया लाभ

झूलेलाल चालीसा " महोत्सव पर भक्ति संग स्वास्थ्य का वरदान , भव्य स्वास्थ्य शिविर सफल
Advertisement

गोंदिया : रविवार 27 जुलाई को गोंदिया के माताटोली स्थित भगवान झूलेलाल धाम मंदिर परिसर में “चालीसा महोत्सव” के पावन अवसर पर एक अनूठा और प्रेरणादायक आयोजन देखने को मिला। भक्ति के साथ सामाजिक सरोकार की मिसाल कायम करते हुए यहां एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 550 से अधिक नागरिकों ने पंजीयन कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया। स्वास्थ्य शिविर में गोंदिया के नामचीन हॉस्पिटल्स से आए 25 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विभिन्न बीमारियों की जांच कर लोगों को निःशुल्क परामर्श और इलाज दिया।

जांच सेवाओं में प्रमुख रूप से
हृदय रोग (ECG और BP चेकअप) , किडनी एवं लिवर फंक्शन टेस्ट , नाक-कान-गला जांच , बोन डेंसिटी स्कैन (हड्डियों की जांच), डेंटल दंत चेकअप और परामर्श , ब्लड शुगर टेस्ट और डायबिटीज सलाह साथ ही मौके पर ही निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया।

Gold Rate
28 July 2025
Gold 24 KT 98,500 /-
Gold 22 KT 91,600 /-
Silver/Kg 1,13,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

विधायक बोले- ऐसे शिविर गरीब समाज के लिए महादान

स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन विधायक विनोद अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर किया ,अपने संबोधन में उन्होंने कहा-आज के दौर में इस प्रकार के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं ,ऐसे आयोजनों से समाज में सेवा की सकारात्मक ऊर्जा फैलती है मैं आयोजकों और डॉक्टरों को दिल से धन्यवाद देता हूं।

25 नामचीन डॉक्टर्स ने दी अपनी निशुल्क सेवाएं
इस आयोजन को गरिमा प्रदान करने के लिए कई गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही। इनमें प्रमुख रूप से दरियानोमल आसवानी , एड. इंद्रकुमार होतचंदानी ,साजनदास वाधवानी , डॉ. दीपक बाहेकर , डॉ. विकास जैन , डॉ. रोशन कानतोड़े ,डॉ. अलका बाहेकर , डॉ. लता जैन ,डॉ. रिया मनुजा , डॉ. विवेक जैन, डॉ. पीयूष अग्रवाल ,अनिल हुंदानी ,राजेश शिवलानी , सुनील उबरानी आदि उपस्थित थे। इस आयोजन की संकल्पना और क्रियान्वयन पूज्य बाबा गुरमुख दास सेवा समिति तथा महिला सेवा समिति द्वारा किया गया दोनों ही संस्थाओं ने न केवल भक्ति का वातावरण रचा बल्कि जनसेवा को धर्म मानते हुए शिविर की सफलता में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन हरिश खत्री ने किया, और संस्था अध्यक्ष मनीष वाधवानी ने आभार प्रकट करते हुए सभी सहयोगियों का धन्यवाद किया।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement