Published On : Thu, Dec 15th, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: रेती तस्करों से जुड़े हैं , राजनेताओं के तार

अवैध रेत उत्खनन करने वाले माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई 2 पोकलेन, एक टिप्पर जब्त , 6 पर जुर्म दर्ज

गोंदिया: खनिज और राजस्व सहित जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी जिले से अवैध रेत खनन, परिवहन और भंडारण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। जिले के दवनीवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मुर्दाड़ा के वैनगंगा नदी तट पर 14 दिसंबर तड़के पुलिस टीम ने 2 पोकलेन मशीन , एक टिप्पर सहित 5 ब्रास रेती को जब्त कर लिया है।

Gold Rate
18 Oct 2025
Gold 24 KT ₹ 1,28,500 /-
Gold 22 KT ₹ 1,19,500 /-
Silver/Kg ₹ 1,70,500/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

बता दें कि जिला पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले तथा अप्पर पुलिस अधीक्षक अशोक बनकर के मार्गदर्शन में लगातार की जा रही कार्रवाई से खनन माफियाओं के होश उड़े हुए हैं। बताया जाता है कि रेती चोरी के इस काले धंधे में कुछ सियासी दलों के नेताओं की छिपे तौर पर भागीदारी है जिसके वजह से अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा।

ऐसा नहीं है कि मुर्दाड़ा के वैनगंगा नदी रेती घाट से अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की जानकारी जिम्मेदार विभागों को नहीं थी लेकिन सफेदपोशों के कारनामों पर भ्रष्ट अधिकारी चुप्पी साधे रहे अब रेती चोरी को बढ़ावा देने वाले भ्रष्ट अफसरों के चेहरे भी अब संपूर्ण जांच के बाद बेनकाब होंगे।

नदी पर दो पोकलेन मशीन से निकाली जा रही थी रेत कि पड़ी रेड
दवनीवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाले मुर्दाड़ा के वैनगंगा नदी तट से कुछ रेत माफिया बिना परमिट के अवैध उत्खनन कर रेत चोरी का कारोबार कर रहे हैं इस बात की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद रेत माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करने का निर्णय लेते हुए पुलिस टीम ने 14 दिसंबर के तड़के छापामार कार्रवाई की।

इस दौरान टिप्पर क्रमांक MH 35 / AH 9292 मैं 5 ब्रास चोरी की रेत भरी पाई गई जिस पर 25 लाख रुपए मूल्य के टिप्पर तथा 15 हजार की रेती को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया ।

उसी प्रकार टिप्पर ड्राइवर राजू मनोहर डहाके ( 27 , खुर्सीपार त.खैरलांजी जिला बालाघाट ) को धर दबोचा।
वैनगंगा नदी तट पर से अवैध उत्खनन कर रही हुंडई रोलेक्स पोकलेन मशीन ( कीमत 55 लाख ) को जप्त करते हो उसके ड्राइवर घनश्याम कन्हैयालाल ( 36 , निवासी वाकड़ी खैरलांजी जिला बालाघाट ) को हिरासत में ले लिया , इसी के साथ नीले रंग की कोबेलोको पोकलेन मशीन ( कीमत 55 लाख ) के ऑपरेटर आरोपी मनोजकुमार सुमिरन यादव (23, दादरीकला तहसील बहरी जिला सीधी ) को भी पुलिस ने धर दबोचा।

इस प्रकरण संदर्भ के संदर्भ में पुलिस कुल 1 करोड़ 35 लाख 15 हजार का साहित्य बरामद करते हुए एक टिप्पर मालिक और दो पोकलेन मशीन के मालिकों सहित कुल 6 रेती तस्करों के खिलाफ के खिलाफ दवनीवाड़ा थाने में फरियादी पुलिस हवलदार धर्मपाल भूरे की शिकायत पर धारा 379 109 के तहत जुर्म दर्ज किया है इस धरपकड़ कार्रवाई में थानेदार राहुल पाटिल पुलिस हवलदार भूरे, बघेले, पुलिस नायक हर्षे , शेंद्रे ने हिस्सा लिया , मामले की आगे की जांच राहुल पाटिल कर रहे हैं ‌।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement