गोंदिया । नीट का पेपर पूरे देश का पेपर है जिस तरह से बार-बार पेपर लीक हो रहे हैं और छात्रों के भविष्य से केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है , यह खेला कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी ?केंद्र सरकार किसानों के लिए
एमएसपी लागू नहीं कर रही प्याज़ , कपास , सोयाबीन , धान की उपज को उचित भाव नहीं मिल रहा कुछ इन्हीं मुद्दों के साथ गोंदिया जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आज शहर के चौराहे पर ‘ कीचड़ फेंको ‘ आंदोलन किया गया तथा इस आंदोलन को आक्रामक रुख देने हेतु कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे , इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार के प्रतीकात्मक पुतले पर कीचड़ की बाल्टी उड़ेल उसे सन्न कर दिया और शिंदे सरकार द्वारा की गई बिजली दरों में बढ़ोतरी , महंगाई बेरोजगारी विरोधी नीतियों पर रोष प्रकट करते हुए जमकर नारेबाजी करते कहा-पुलिस भर्ती परीक्षा बारिश के मौसम में कीचड़ के बीच कराई जा रही है जिसे लेकर परीक्षार्थी परेशान है तो वहीं दूसरी और धन्ना सेठों की गाड़ी से फुटपाथ पर सोए गरीबों को कुचला जा रहा है।
जिले के किसानों का धान खरीदने के लिए सरकार तैयार नहीं है , गोंदिया जिले में महिलाएं सुरक्षित नहीं है दिनदहाड़े मर्डर की वारदातें हो रही है गुंडागर्दी चरम पर है इसलिए सामान्य जनता के मुद्दों को लेकर कांग्रेस की ओर से आज शिंदे , फडणवीस और अजीत पवार की सरकार के प्रतीकात्मक पुतले पर ” कीचड़ फेंको ” आंदोलन कर , SDO के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को पत्र प्रेषित कर महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है।
रवि आर्य