Published On : Sun, Oct 20th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: ” ऑपरेशन मुद्रा ” निर्वाचन आयोग की टीम ने पकड़ा , 3.91 करोड़ का सोना

रायपुर से गोंदिया आ रही थी कार , नाकाबंदी दौरान चेक पोस्ट पर हुई तलाशी , मिला 8 किलो सोना
Advertisement

गोंदिया। आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है ” ऑपरेशन मुद्रा ” अभियान के दौरान FST और SST टीमों ने पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 19 अक्टूबर के रात 9:30 बजे महाराष्ट्र तथा मध्य प्रदेश की सीमा पर स्थित गोंदिया जिले के आमगांव- लांजी मार्ग चेक पोस्ट पर नाकाबंदी करते वाहन क्रमांक CG 04/N 2867 को रोका , इस तलाशी के दौरान कार में रखी लोहे की संदूक ( पेटी ) को खोला गया तो उसमें प्लास्टिक के चार बड़े बॉक्स रखे थे जिनमें सोने के आभूषण भरे थे , जब कार चालक रविकुमार और साथ बैठे शख्स शंभूसिंह से सोने को लेकर टीम ने सवाल किया तो वह कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे सके और ना ही उचित कागजात पेश कर सके।
सिर्फ इतना बताया कि वे छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से मध्य प्रदेश के शहर जिला सिवनी जाने हेतु निकले
हैं ।

लोहे की पेटी में रखे थे चार प्लास्टिक बॉक्स , निकले 8 किलो स्वर्ण आभूषण

Today’s Rate
Wednesday 06 Nov. 2024
Gold 24 KT 79,000 /-
Gold 22 KT 73,500 /-
Silver / Kg 94,300 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

भारी मात्रा में कार से सोना मिलने पर जीएसटी विभाग और इनकम टैक्स विभाग को सूचना दी गई तथा एक आमगांव निवासी स्थानीय ज्वेलर्स के यहां जाकर जब पकड़े गए सोने का वजन किया गया तो पहले डिब्बे में 2052.890 ग्राम आभूषण , दूसरे डिब्बे में 1609.350 आभूषण , तीसरे डिब्बे में 1347.650 ग्राम आभूषण , तथा चौथे डिब्बे में 2891.120 ग्राम आभूषण , इस प्रकार कुल जेवरों का वजन 7 किलो 892 ग्राम था जिसका मुल्य 3 करोड़ 91लाख रुपए आंका गया है।

पंचनामा कार्रवाई के दौरान SST और FST ने भारी मात्रा में जब्त सोने के आभूषणों का वजन करने के बाद सील कर पुन: आभूषणों को बॉक्स में रखकर लोहे की पेटी में सील कर आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस सुरक्षा में , जिला कोष कार्यालय गोंदिया की अभिरक्षा में सुरक्षा कक्ष में इसे रखा गया है

उक्त कार्रवाई जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रजीत नायर , जिला पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोंदिया के मार्गदर्शन में की गई।
उक्त कार्रवाई को ईएसएमएस ऐप में दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी

तथा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी ऐसी जानकारी निर्वाचन निर्णय अधिकारी एवं उप विभागीय अधिकारी ( देवरी ) कविता गायकवाड़ ने दी ।

रवि आर्य

Advertisement