Published On : Thu, Mar 27th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: घर-घर मंगल गीत सुहाए , झूलेलाल हरन दु:ख आए

पांच दिवसीय चेट्रीचंड्र महोत्सव की शुरुआत , घर-घर विराजे आराध्य देव झूलेलाल साईं

गोंदिया। सनातन संस्कृति के अनुरूप सिंधी समाज का प्रमुख ” चेट्रीचंड्र पर्व ” गोंदिया में उमंग और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
चेट्रीचंड्र के मौके पर 5 दिनों तक मनाए जाने वाले झूलेलाल महोत्सव की शुरुआत हर- हर झूलेलाल , घर-घर झूलेलाल मुहिम के तहत 26 मार्च बुधवार को भगवान झूलेलाल की गाजे बाजे के साथ शुभ मुहूर्त में 452 प्रतिमाओं की स्थापना घर-घर की गई है।
लाल कपड़ा , नारियल , पखर , जनेऊं , आरती पुस्तिका व प्रसाद के साथ इच्छुक श्रद्धालुओं को मूर्तियां प्रदान की गई।

आराध्य देव झूलेलाल की भव्य प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई

Gold Rate
18 Aug 2025
Gold 24 KT ₹ 1,00,100 /-
Gold 22 KT ₹ 93,100 /-
Silver/Kg ₹ 1,15,400/-
Platinum ₹ 48,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

झूलेलाल धाम माताटोली , बाबा गुरमुख दास सेवा समिति गोंदिया के सानिध्य में संत कंवर राम मैदान से शंकर चौक ( सिंधी कॉलोनी ) हेतु इष्टदेव झूलेलाल की विशाल प्रतिमा के साथ शोभायात्रा निकाली गई।

इस अवसर पर शोभायात्रा में बड़ी संख्या में उपस्थित गणमान्यों ने जल ज्योति के स्वरूप वरुण अवतारी अमर उडेरो लाल के मंगल गीत गाए गए तथा बैंड बाजे डीजे के धुनों पर प्रमुख चौक-चौराहों पर ( सिंधी छेज ) डांडिया खेल कर उत्साह दिखाया।

शोभायात्रा भवानी चौक , झूलेलाल द्वार , सचखंड दरबार होते हुए शंकर चौक पहुंची जहां भव्य आतिशबाजी की गई।

प्रतिमा का विधिवत पूजन अभिषेक किया गया , 30 मार्च तक चलने वाले इस पांच दिवसीय महोत्सव दौरान प्रतिदिन शंकर चौक पर स्थापित पंडाल में समस्त विश्व कल्याण हेतु सुबह-शाम आरती अरदास की जाएगी।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement