गोंदिया। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है , 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव के साथ विदर्भ के 5 जिलों रामटेक , नागपुर , गोंदिया-भंडारा , गढ़चिरौली-चिमूर और चंद्रपुर के लिए वोट डाले जाएंगे।
पारदर्शिता के साथ भय मुक्त वातावरण के बीच चुनाव संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन मुस्तैद है इस बात की जानकारी आयोजित पत्र परिषद में देते कलेक्टर प्रजीत नायर ने कहा- आज से आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है , गजट के माध्यम से 20 मार्च को चुनाव अधिसूचना प्रसिद्ध की जाएगी , 27 मार्च से नामांकन (नॉमिनेशन) पत्र भरे जाएंगे , 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच ( स्कूटी ) की जायेगी , नामांकन वापस लेने ( विड्राल ) की अंतिम तिथि 30 मार्च है , 19 अप्रैल 2024 को मतदान संपन्न होगा और 4 जून को चुनाव परिणाम ( रिजल्ट ) घोषित होंगे।
आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही सोशल मीडिया व फेक न्यूज़ और पेड न्यूज़ पर कड़ी नजर रखी जाएगी सेक्शन 127 ( ए ) का कड़ाई से अमल होना चाहिए इस बात के निर्देश दिए गए हैं।
मसल पॉवर ( बाहुबल ) और मनी पावर ( पैसों के इस्तेमाल ) और मिस इनफॉरमेशन ( गलत जानकारी ) पर हमारी लगाम रहेगी , मतदान के लिए प्रलोभन देना और लेना दोनों ही सेक्शन 171 (बी ) 171 (सी ) के दायरे में आते हैं , सोशल मीडिया पर गलत मैसेज पोस्ट करने अथवा फॉरवर्ड करने वालों पर जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में साइबर सेल द्वारा कड़ी नज़र रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।
इलेक्शन को प्रभावित अथवा उसमें रुकावट निर्माण करने वालों के खिलाफ टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर अथवा फोन नंबर 0 7182- 236148 मोबाइल नंबर – 8080453152 पर शिकायत दर्ज की जा सकती है।
साथ ही ” सी-विजन ” एप डाउनलोड कर उस पर शिकायत कर सकते हैं , 90 मिनट के अंदर नियुक्त नोडल अधिकारी यह स्पॉट पर पहुंचेंगे और 48 घंटे के अंदर रिजल्ट भी मिलेगा।
पोलिंग होने के बाद मत मशीनों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ भंडारा भेजा जाएगा जहां मत पेटियां स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखी जाएंगी।
गोंदिया जिले में पुरुषों से अधिक है महिला वोटर
कलेक्टर प्रजीत नायर ने जानकारी देते बताया- पुरुष वोटरों की अपेक्षा महिला वोटरों का अनुपात गोंदिया जिले में अधिक है यहां 1000 पुरुष के पीछे 1017 महिला मतदाता है, हमारा पूरा प्रयास है कि हम प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में महिला वोटरों के लिए कम से कम 10 स्पेशल पिंक पोलिंग बूथ का निर्माण करें जहां बूथ पर अधिकारी और कर्मचारी भी महिलाएं ही रहेंगी।
अर्जुनी मोरगांव 63, तिरोड़ा 64 , गोंदिया 65 जिले के दायरे में आते हैं आमगांव विधानसभा 66 का क्षेत्र यह गढ़चिरौली जिले में समाविष्ट है।
गोंदिया जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 10 लाख 85 हजार 272 है जिनमें 5 लाख 37 हजार 969 पुरुष तथा 5 लाख 47 हजार 293 महिला मतदाता है व अन्य 10 मतदाता है।
गोंदिया जिले में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1284 है जिनके लिए ईवीएम -वीवीपीएटी मशीनों की संख्या 1684 रिजर्व रखी गई है , गत लोकसभा चुनाव में 67% मतदान हुआ था इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ाने पर पूरा ज़ोर दिया जा रहा है ।
85 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध वोटरों तथा दिव्यांगजनों के लिए फॉर्म नंबर 12 (डी) की सुविधा रखी गई है , बीएलओ व उनकी टीम संबंधित के घर पर पहूंचेगी तथा बैलट वोटर के तर्ज पारदर्शी तरीके से चुनावी प्रक्रिया संपन्न होगी।
कलेक्टर ऑफिस में आयोजित पत्र परिषद के दौरान उप जिलाधिकारी (निर्वाचन ) किरण आंबेकर , निवासी उप जिलाधिकारी विजया बनकर , उप जिलाधिकारी भैयासाहेब बेहरे प्रमुखता से उपस्थित थे।
रवि आर्य