Published On : Tue, Apr 18th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया- जबलपुर नई स्पेशल पैसेंजर ट्रेन की मिली सौगात

नियमित ट्रेन सेवा को सांसद सुनील मेंढे ने दिखाई हरी झंडी , बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर यात्रियों में हर्ष
Advertisement

गोंदिया। गोंदिया से बालाघाट नैनपुर होते हुए जबलपुर के लिए सीधी ट्रेन सुविधा की बहुप्रतीक्षित मांग सांसद सुनील मेंढे की पहल पर सोमवार 17 अप्रैल को पूरी कर दी गई है । पश्चिम- मध्य रेलवे के बीच जबलपुर से गोंदिया ट्रेन नंबर 05715 /16 यह नई फास्ट पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन शुरू की गई है।

इनॉग्रल पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का प्रथम आगमन सोमवार 17 अप्रैल शाम 5:30 बजे गोंदिया प्लेटफार्म पर हुआ इस अवसर पर सांसद सुनील मेंढे सहित जनप्रतिनिधियों व भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनता के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

Gold Rate
15 May 2025
Gold 24 KT 92,100/-
Gold 22 KT 85,700/-
Silver/Kg 94,800/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

इस मौके पर गोंदिया से जबलपुर के लिए रवाना हो रही पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ नागपुर डिवीजन के DCM रवीश कुमार ,
ADRM एम .जगताप , भाजपा नेता दिनेश दादरीवाल , गजेंद्र फुंडे , संजय कुलकर्णी सहित रेलवे के अधिकारी , रेलवे सलाहकार समिति के सदस्यों की मौजूदगी में सांसद सुनील मेंढे ने हरी झंडी दिखाकर किया ।

बता दें कि यह स्पेशल ट्रेन जबलपुर के स्टेशन से प्रतिदिन 11:00 बजे छूटेगी जो नैनपुर 14:25 , बालाघाट 16: 23 और गोंदिया 17:30 बजे पहुंचेगी। उसी प्रकार गोंदिया से शाम 6:00 बजे निकलने के बाद बालाघाट 6: 50 में पहुंचेगी , नैनपुर से 8: 50 मिनट पर निकलने के बाद देर रात 12:30 बजे जबलपुर पहुंचेगी।


स्पेशल फास्ट पैसेंजर ट्रेन की सौगात मिलने पर विशेषतः गरीब तबके के यात्रियों को सहूलियत होगी।

इस ट्रेन से जबलपुर से महानगरों की ओर जाने वाली अन्य ट्रेनों की कनेक्टिविटी मिलने से रेल मुसाफिरों का सफर आसान और सुहाना होगा।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement
Advertisement