Published On : Sat, Jul 8th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: सिर पर आएगी ‘ आपदा ‘ तो हर खतरे से बचाएगा ‘ सेटेलाइट फोन

मानसून के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को राज्य सरकार ने उपलब्ध कराए 10 सेटेलाइट फोन ' सेटेलाइट फोन हैंडलिंग प्रशिक्षण ' दौरान प्रत्यक्ष प्रयोग किया गया
Advertisement

गोंदिया। आपदाओं के दौरान संचार बनाए रखने के लिए सैटेलाइट फोन महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं , गोंदिया जिले के दूरदराज के स्थानों में आपात स्थिति के दौरान जहां नियमित संचार नेटवर्क अनुपलब्ध है ऐसे में जुड़े रहने के लिए सेटेलाइट फोन एक आवश्यक उपकरण है वे सेल्यूलर टावरों पर निर्भर नहीं होते हैं तथा परिक्रमा कर रहे हो उपग्रह को रेडियो सिगनल भेजकर काम करते हैं।

Gold Rate
02 july 2025
Gold 24 KT 97,500 /-
Gold 22 KT 90,700 /-
Silver/Kg 1,06,600/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

मानसून का दौर शुरू हो गया और जिले में बाढ़ की स्थिति में प्रशासन को नागरिकों के साथ निर्बाध समन्वय जारी रखने हेतु नई तकनीक का उपयोग करके जन और धन की हानि को कम करने में सेटेलाइट फोन महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा उक्त आशय के उद्गार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती स्मिता बेलपत्रे ने 6 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित ‘ सेटेलाइट फोन हैंडलिंग प्रशिक्षण ‘ अवसर पर व्यक्त करते हुए राज्य सरकार की ओर से जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोंदिया को भेजे गए 10 सैटेलाइट फोन उपलब्ध कराते हुए कहा -मानसून अवधि के दौरान टेलीफोन लाइन के खराब होने और मोबाइल फोन के सिग्नल ( नेटवर्क ) नहीं आने की स्थिति में प्रशासन और नागरिकों के बीच समन्वय के लिए सेटेलाइट फोन का उपयोग महत्वपूर्ण होगा।

इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रेडियो मैकेनिक उमेश हजारे और जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राजन चौबे ने उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेटेलाइट फोन को संभालने , नेटवर्क सर्चिंग , कॉलिंग , मैसेजिंग , जीपीएस लोकेशन व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों का प्रत्यक्ष प्रदर्शन ( डेमो ) उपस्थित जवानों के बीच किया गया।

इस मौके पर अनुविभागीय अधिकारी गोंदिया पर्वणी पाटिल , अनुविभागीय अधिकारी तिरोड़ा- पूजा गायकवाड , गोंदिया फायर ऑफिसर नीरज काले , नायाब तहसीलदार , सहायक उप निरीक्षक उमेश धनराज हजारे , सूरज गणेश गुप्ता , पुलिस कंट्रोल रूम के अधिकारी ,बाघ इटियाडोह विभाग , पाटबंधारे सिंचाई विभाग के अधिकारी तथा अग्निशामक विभाग गोंदिया और जिला खोज एवं बचाव दल के सदस्य उपस्थित थे।

रवि आर्य

 

Advertisement
Advertisement