Published On : Fri, Jan 12th, 2024
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया बन चुका है अवैध हथियारों की सबसे बड़ी मंडी

Advertisement


पूर्व नगरसेवक लोकेश यादव पर बंदूक से फायर कर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों पर मामला दर्ज

गोंदिया। शहर के यादव चौक निकट दिनदहाड़े गोलीबारी घटना में जख्मी पूर्व नगरसेवक लोकेश यादव को उपचार हेतु नागपुर रेफर किया गया है इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसके आधार पर पुलिस बाइक सवार दो हमलावरों की सर गर्मी से तलाश कर रही है।

गोलीबारी की वारदात गुरुवार 11 जनवरी को सुबह 11:15 से 11:30 के दौरान हेमू कॉलाणी चौक ( सिंधी कॉलोनी ) में सावलानी किराना स्टोर के सामने घटित हुई , पुलिस ने हमलावरों की धर पकड़ करने के लिए विभिन्न टीमों को नागपुर , गोंदिया और आसपास के शहरों में रवाना कर मामले की जांच शुरू कर दी है ।

Gold Rate
23 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,36,300/-
Gold 22 KT ₹ 1,26,800/-
Silver/Kg ₹ 2,10,900/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

प्रारंभिक जांच में यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आरोपी गोंदिया के न होकर नागपुर या आसपास के शहर के हो सकते हैं ? अलबत्ता आरोपियों के पकड़े जाने पर ही वह किस गैंग से जुड़े हैं यह साफ हो पाएगा।

बहरहाल पुलिस ने जख्मी के भतीजे फरियादी लक्की छगनलाल यादव (निवासी- बाराखोली , सिंधी कॉलोनी ) के शिकायत पर 2 अज्ञात बाइक सवार हमलावरों के खिलाफ धारा 307 , 34 भारतीय हथियार कायदा कलम 3/25 (आर्म एक्ट ) का जुर्म दर्ज किया है।

मामले की जांच पुलिस अधीक्षक निखिल पिंगले के मार्गदर्शन में प्रभारी पुलिस निरीक्षक चंद्रकांत सूर्यवंशी तथा सहायक पुलिस निरीक्षक गराड़ कर रहे हैं।

रंजिश और ‘ बदले की आग ‘ की वजह से हो रही अवैध हथियारों की खरीद फरोख्त

रंजिश और ” बदले की आग ” की वजह से हथियारों की खरीद फरोख्त के मामले गोंदिया में तेजी से बढ़ रहे हैं यहां तक की छोटा-मोटा अपराध करने वाले बदमाश भी लोगों में डर बनाने के लिए हथियार रख रहे हैं कामोवेश इसी का नतीजा है कि गोंदिया हथियारों के गढ़ के रूप में विख्यात हो रहा है।
गोंदिया शहर को अवैध हथियारों से निजात दिलाने के लिए पुलिस को अभियान चलाने की जरूरत है तभी इस प्रकार के गैंगवार जैसे मामलों पर अंकुश लगाया जा सकता है ।
बता दें कि जानलेवा हमलों में सबसे ज्यादा गोली चलाने की घटनाएं सामने आई है , लगातार बढ़ती गोलीकांड की घटनाओं की वजह से शहर के लोग दहशत में हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
जानकारों की मानें तो शहर में बड़े पैमाने पर यूपी, बिहार , जबलपुर से अवैध हथियार आ रहे हैं ।
पुलिस को चाहिए कि खुफिया तंत्र को मजबूत कर वह हथियारों के तस्करों तक पहुंचने की जल्द कोशिश करे।

जानलेवा हमले के आरोपियों को जल्द करें गिरफ्तार – शिवसेना

पूर्व नगरसेवक तथा जय श्री महाकाल सेवा समिति के संस्थापक लोकेश ( कल्लू ) यादव पर बंदूक से फायर कर जानलेवा हमला करने के मामले में आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग को लेकर शिवसेना ( उध्दव गुट ) के जिला पदाधिकारीयों ने शहर थाने के पुलिस अफसरों के साथ गुरुवार 11 जनवरी को मीटिंग करते हुए मामले में दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग करते हुए 4 दिनों का अल्टीमेटम देते कहा- शीघ्र गिरफ्तारी नहीं हुई तो शिवसेना द्वारा आंदोलन किया जाएगा ।
बता दें कि मामले को लेकर आला पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्शन में विभिन्न टीमें घटित प्रकरण की गंभीरतापूर्वक जांच कर रही है और जल्द ही कानून के हाथ असल आरोपियों के गिरेबान तक पहुंचेंगे।

रवि आर्य

GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement