Published On : Sat, Apr 12th, 2025
By Nagpur Today Nagpur News

Video गोंदिया: हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब

चमत्कारी सिद्ध पीठ सिविल लाइन मंदिर में दुग्ध अभिषेक हवन महाआरती में लगा भक्तों का तांता
Advertisement

गोंदिया। श्री हनुमान जन्मोत्सव पर्व जिले में हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है , भक्तों के समस्त संकट हरने वाले संकटमोचक के दर्शन पूजन के लिए सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा हुवा है।

हिंदू धर्म में सर्वाधिक लोकप्रिय देवताओं में से एक भगवान हनुमान न केवल अदिव्तीय योद्धा और प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं बाल्कि भगवान शिव के भी एक महान अवतार ( अंश ) माने जाते हैं वे शक्ति ,भक्ति , सेवा और समर्पण के प्रतीक हैं।

Gold Rate
25 April 2025
Gold 24 KT 96,300 /-
Gold 22 KT 89,600 /-
Silver / Kg 97,100 /-
Platinum 44,000 /-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

राम स्तुति के साथ भक्तों ने किया दुग्ध अभिषेक

सिविल लाइन हनुमान चौक स्थित जागृत देवस्थान में सुबह 5:00 से भक्तों की लंबी कतारें लग गई दूध , दही , शहद और पंचामृत से हनुमान जी का दुग्ध अभिषेक किया गया।

ट्रस्ट समिति के अध्यक्ष सुधीर बजाज , मंदिर के पुजारी पंडित सुरेंद्र शर्मा , सोनी जी तथा सेवादारियों ने दुग्ध अभिषेक , जलाभिषेक , मूर्ति पुष्प श्रृंगार किया तथा उपस्थित भक्तों ने परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना की और हवन पूर्ण आहुति में हिस्सा लिया इस दौरान प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त भगवान हनुमानजी को छप्पन भोग अर्पित किये गए।

सुबह की प्रथम विधिवत आरती पूजा अर्चना की गई इस दौरान वीर बजरंगबली जय कारों से सारा वातावरण भक्तिमय हो गया।

यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शनों हेतु बड़ी-बड़ी कतारों में नजर आए।

बता दें कि श्री हनुमान सेवा समिति ( सिविल लाइन ) के तत्वाधान में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया शुक्रवार 11 अप्रैल के सुबह 9 बजे सुंदरकांड तथा दोपहर 3 बजे 10008 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है , गौरतलब है कि हनुमान चालीसा मंत्र जाप को अत्यधिक प्रभावशाली माना जाता हैं जिसमें सैकड़ो श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।

श्री हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर आज 12 अप्रैल शनिवार को समूचे मंदिर की सजावट आकर्षक फूलों से की गई है।
यहां सुबह 11 बजे से निशुल्क महाप्रसाद का आयोजन किया गया है जिसका लाभ हजारों भक्तगण उठाएंगे साथ ही मंदिर ट्रस्ट द्वारा टिफिन व्यवस्थाओं का संचालन भी किया गया है।

संकट मोचन रेलटोली के हनुमान मंदिर से निकाली शोभायात्रा

हिंदू धर्म में भगवान हनुमान जी का स्वरूप अत्यधिक बलशाली , वीर, पराक्रमी ,ओजस्वी , साहसी दिखाई देता है उन्हें पवन पुत्र , अंजनी पुत्र , केसरी नंदन , मारूती जैसे नामों से जाना जाता है‌।

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर संकट मोचन रेलटोली हनुमान मंदिर से 12 अप्रैल के सुबह विधिवत आरती पूजन पश्चात बाल अवतार के रूप में प्रस्तुत प्रतिमा को झूले में झुलाया गया तत्पश्चात बैंड बाजों के साथ हाथों में भगवा ध्वज लेकर भक्तिमय वातावरण के बीच शोभायात्रा निकाली गई , इस दौरान भक्ति गीतों पर पुरुष और महिला श्रद्धालु झूमते नजर आए।

श्रद्धालु नतमस्तक होकर आशीर्वाद ग्रहण कर रहे

हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में तुमसर तहसील के चांदपुर स्थित जागृत देवस्थान , गोंदिया शहर के मरारटोली बस स्टैंड निकट स्थित हनुमान मंदिर, सर्कस मैदान निकट ( गौशाला वार्ड ) स्थित हनुमान मंदिर , मुर्री बाजपेयी वार्ड स्थित लेटे हनुमान मंदिर, छोटा गोंदिया स्थित हनुमान मंदिर सहित जिले के समस्त हनुमानजी के मंदिरों में तेजस्वी , गुणवान, सेवाभावी , पवन पुत्र के दर्शनों हेतु हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है ओर चरणों में नतमस्तक होकर आशीर्वाद ग्रहण कर रहे हैं।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement