गोंदिया। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम यानी आपातकालीन सहायता प्रणाली के तहत तुरंत पुलिस सहायता उपलब्ध कराने के लिए शुरू की गई डायल 112 योजना जिले में लोगों के लिए खासी मददगार साबित हो रही है।
गौरतलब है कि लोगों को तुरंत सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला नियोजन और विकास निधि के तहत 3 करोड़ 60 लाख रूपए की लागत से थानों के लिए 40 बोलेरो व पुलिस अफसरों के लिए 6 स्कॉर्पियो इस तरह 46 वाहनों की खरीदी की गई थी जिसका लोकार्पण पुलिस मुख्यालय कारंजा यहां किया गया था। यह वाहन सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से जुड़े रहते हैं वही जीपीएस से वाहनों की लोकेशन का पता रहता है।
बता दें कि गोंदिया जिले की आम जनता को कोई भी समस्या उत्पन्न होने पर बस एक नंबर डायल 112 पर डायल किए जाने के बाद ई-मेल एवं मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से संदेश कंट्रोल रूम में प्राप्त होते ही तुरंत पीड़ित व्यक्ति की सहायता के लिए पुलिस स्टाफ को भेज दिया जाता है इसके लिए जिला पुलिस प्रशासन को 46 वाहन उपलब्ध कराए गए जिनके द्वारा 24 घंटे यह इमरजेंसी सेवा प्रदान की जाती है।
मुसीबत में थे- घुमाया डायल 112 , पुलिस ने अब तक 8242 केसों का किया है निपटारा
लड़ाई झगड़े , सड़क दुर्घटना, हमले , फायरिंग , हत्या , अपहरण , लूट ,चोरी व महिलाओं के विरुद्ध अपराध इत्यादि से संबंधित संदेश प्राप्त होते ही तुरंत पीड़ित व्यक्ति की सहायता हेतु पुलिस स्टाफ को भेज दिया गया ।
28 सितंबर 2021 से 28 अप्रैल 2023 तक कुल 8242 कॉल रिसीव किए गए हैं जिनमें महिला अपराध से संबंधित 2017 कॉल प्राप्त हुए , वहीं बच्चियों से संबंधित 50 कॉल रिसीव किए गए।
अज्ञात की लाश मिलने से संबंधित 31 कॉल प्राप्त हुए , गुम ( लापता ) होने की 69 शिकायतें प्राप्त हुई व वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित 286 शिकायतों का निपटारा किया गया इतना ही नहीं सड़क दुर्घटना होने की स्थिति में घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचा कर 435 लोगों की जान बचाई जा सकी।
पशु तस्करी से संबंधित 39 शिकायतें प्राप्त हुई जिसके खिलाफ पुलिस ने सख्त एक्शन लेते हुए इस तरह की प्राप्त शिकायतों पर पशु तस्करों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं।
बता दें कि डायल 112 के तहत 24 घंटे इमरजेंसी सेवा प्रदान की जाती है , इसके लिए जिला स्तर पर समन्वय केंद्र बनाया गया है जिनमें पुलिस निरीक्षक स्तर के अधिकारी एवं जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है सभी इमरजेंसी वाहनों में एक पुलिस अधिकारी व पुलिस स्टाफ एवं चालक की तैनाती की गई है जो शिफ्ट वाइज ड्यूटी पर तैनात रहते हैं।
कुल मिलाकर डायल 112 योजना गोंदिया जिले के लोगों के लिए खासी मददगार साबित हो रही है । अगर आप भी कभी पड़ जाएं मुसीबत में तो करें डायल 112 , तुरंत मिलेगी पुलिस सहायता।
यहां यह बता देना भी जरूरी है कि पुलिस को खांमखा परेशान करने के लिए फेक (फर्जी ) कॉल ना करें ?
क्योंकि डायल 112 पर 110 बार फेक कॉल करके झूठी जानकारी देने की पुष्टि होने पर अर्जुनी मोरगांव पुलिस ने महालगांव निवासी आरोपी महिला के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी, जिसे सबूतों के आधार पर कोर्ट द्वारा 6 माह की कैद और 500 रूपए जुर्माने की सज़ा अगस्त 2022 में सुनाई गई थी।
रवि आर्य