Advertisement
गोंदिया। महाराष्ट्र सरकार ने धान बोनस और चुकारे की 1605 करोड़ की राशि को मंजूरी दे दी है। अगले 3 से 4 दिनों में यह राशि किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी।
किसानों की इस लंबे समय से लंबित मांग को लेकर गोंदिया के विधायक विनोद अग्रवाल ने विधानसभा के मानसून सत्र में जोरदार तरीके से यह मुद्दा उठाया था।
जिस पर राज्य सरकार ने 735 करोड़ बोनस राशी और 870 करोड़ के चुकारे की रकम को मंजूरी देते हुए कुल 1605 करोड़ रुपए जारी किए हैं।
यह निर्णय किसानों को राहत देने वाला विधायक विनोद अग्रवाल ने कहा कि— यह निर्णय किसानों को राहत देने वाला है मैं महाराष्ट्र की किसान हितैषी सरकार का आभार मानता हूँ। इस निर्णय से गोंदिया जिले समेत पूरे विदर्भ के लाखों धान उत्पादक किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।
रवि आर्य