Published On : Wed, Aug 3rd, 2022
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: नकली बीड़ी का कारखाना पकड़ाया,1 गिरफ्तार

Advertisement

गोदाम से मशहूर ब्रांड के इतने नकली लेबल्स मिले जिससे 2 करोड़ 80 लाख का माल हो जाता तैयार

गोंदिया। नकली चीजों ने अपनी पहुंच मार्केट में बना ली है, हर जगह डुप्लीकेट सामान बेचने वालों की भरमार है।
जिस तरह गोंदिया जिले में नकली सामान को लेकर छापे पड़ रहे हैं उसे देख तो यही लगता है कि अब ब्रांडेड भी फूंक फूंक कर खरीदना होगा ?

Gold Rate
09 May 2025
Gold 24 KT 96,800/-
Gold 22 KT 90,000/-
Silver/Kg 96,500/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above

गोंदिया जिले के आमगांव पुलिस टीम ने ग्राम बिरसी में चल रहे नकली बीड़ी बनाने के कारखाने पर 1 अगस्त की देर रात 11:30 बजे छापामार कार्रवाई करते हुए मामले का भंडाफोड़ किया है।
मौके से सीजे पटेल टोबैको प्रोडक्ट कंपनी के 4 मशहूर ब्रांड- मनोहर फोटो बिड़ी , 27 नंबर स्पेशल बीड़ी , 43 नंबर ब्रांड बीड़ी तथा मंकी बॉय बंदरी बीड़ी के कट्टे और पुड़े सहित पिटारे पर लगाने वाले हजारों नकली लेबल्स, स्टीकर, होलोग्राम इतनी संख्या में बरामद किए हैं कि जिससे 2 करोड़ 80 लाख रुपए का नकली लेबल लगाकर बाजार में माल खपाया जा सकता था।

गौरतलब है कि गोंदिया के सीजे पटेल टोबैको प्रोडक्ट्स के व्यवस्थापक ने नकली बीड़ी बनाए जाने की शिकायत की थी तथा इससे सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है यह बात कही थी जिसके बाद आमगांव पुलिस ने बिरसी गांव में दबिश दी तथा एक किराए के घर में कारखाना और गोदाम के दो कमरों से बीड़ी की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाले बनावटी लेबल्स बरामद करते मुख्य आरोपी सुनील बोरकर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी आमगांव के कुम्भारटोली का निवासी है जो ग्राम बिरसी स्थित मनीराम से किराए का मकान लेकर नकली बीड़ी बनाने का कारखाना चल रहा था जहां से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, हरियाणा , महाराष्ट्र सहित गोंदिया शहर में भी नकली बीड़ी की बिक्री की जा रही थी। आरोपी सीजे टोबैको प्रोडक्ट्स के 4 बड़े ब्रांड की कॉपी कर हुबहू बनावटी बीड़ी तैयार कर उसकी बिक्री कर रहा था जिसके तार कई राज्यों के अनेक जिलों तक फैले हुए हैं।

बाजार में डिमांड थी , पर खपत रही कमजोर ,जिससे कंपनी की आंखें खुली

इस मसले पर आयोजित पत्र परिषद में सीजे पटेल टोबैको प्रोडक्ट्स कंपनी के व्यवस्थापक मुकेश पटेल तथा पुर्वेश पटेल ने जानकारी देते बताया- बाजार में सीजे पटेल टोबैको प्रोडक्ट्स के बिड़ी की डिमांड अधिक है फिर भी गोंदिया भंडारा जिले सहित छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में माल की खपत कमजोर दिख रही थी।

जिस दुकानदार के पास 9 से 10 पिटारों की सेल थी वह बमुश्किल एक- दो पिटारा खरीद रहा था।
जब मामले की तह में गए तो पता चला कुछ लोग नकली लेबल लगाकर बाजार में कम कीमत पर बीड़ी बेच रहे थे मान लो जिस असल बीड़ी के पुड़े की कीमत 370 रूपए है वह डुप्लीकेट लेबल लगाकर 200 से 250 रुपए में बिक्री हो रहा था जिससे सीजे पटेल टोबैको कंपनी और सरकार के राजस्व को नुकसान पहुंच रहा था लिहाज़ा इस बात की शिकायत हमने पुलिस से की।

इसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई करते हुए 21 हजार 600 रुपए मुल्य के लेबल्स अवैध कारखाने से जप्त किए हैं जिससे 2 करोड़ 80 लाख रुपए का माल तैयार किया जा सकता था।

बहरहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रजिस्टर्ड बिड़ी के साथ धोखाधड़ी करने की धारा 420 , 465 सहित सह कलम धारा 51, 53, 63 ,64 के तहत मामला दर्ज किया है प्रकरण की जांच आमगांव थाने की महिला उप निरीक्षक प्रतिभा पाथोड़े कर रही है।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement