Published On : Mon, Jun 19th, 2023
By Nagpur Today Nagpur News

गोंदिया: खुद को फिट रखने और पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिलिंग श्रेष्ठ पहल- कलेक्टर चिन्मय गोतमारे

6 वर्षों से निरंतर चल रहा है साइकिलिंग संडे ग्रुप का पहिया , जिलाधिकारी ने सड़कों पर साइकिल चलाई बढ़ाया हौसला
Advertisement

गोंदिया। रविवार का दिन गोंदिया के लिए ऐतिहासिक रहा , साइकिलिंग संडे ग्रुप के सदस्य सुबह से ही अपनी साफ-सुथरी साइकिल के साथ जिलाधिकारी कार्यालय में एकत्र होना शुरू हुए यहां पर्यावरण सुरक्षा और स्वास्थ्य लाभ हेतु जागरूकता के उद्देश्य से 18 जून 2023 को साइकिलिंग संडे अभियान के सफलतापूर्वक 6 साल पूरे होने की खुशी में साइकिल रैली का आयोजन किया गया था।
फिटनेस की फिक्र और पर्यावरण की सेहत में सुधार को ध्यान में रखते हुए निरंतर 6 वर्षों से चल रहे साइकिल संडे ग्रुप के अभियान को प्रोत्साहित करने के लिए जोश के साथ कलेक्टर चिन्मय गोतमारे साइकिल चलाकर पहुंचे।

यात्रा का आरंभ महान सेनानी रानी लक्ष्मीबाई के पुण्यतिथि पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर ने पर्यावरण को बचाने के लिए साइकिलिंग को एक श्रेष्ठ पहल बताया तथा जिलाधिकारी ने साइकिलिस्ट का ना सिर्फ उत्साह बढ़ाया बल्कि इस कैम्पन मैं हिस्सा भी लिया और सड़कों पर उन्होंने साइकिल चलाई।

Gold Rate
23 July 2025
Gold 24 KT 1,00,900 /-
Gold 22 KT 93,800 /-
Silver/Kg 1,16,700/-
Platinum 44,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above


बता दें कि साइकिलिंग संडे ग्रुप का पहिया गत 273 सप्ताह से निरंतर चल रहा है , छठवां वार्षिकउत्सव जिलाधिकारी के विशेष उपस्थिति में संपन्न हुआ।


महिलाएं किसी भी चुनौती को पार कर सकतीं है इसी दृढ़ संकल्प के साथ अदम्य साहस को प्रदर्शित करने के लिए इस अभियान में बड़ी संख्या में युवतियां व महिलाएं भी शामिल हैं जो दैनिक जीवन के हिस्से के रूप में साइकिल चलाने को लेकर प्रोत्साहित करते है।
प्रति रविवार भोर होते ही साइकिलिंग संडे ग्रुप निश्चित स्थान पर इकट्ठे होकर अपने साइकिल चलाने के साहसिक कार्य में जुट जाता है तथा इस दौरान 20 से 25 किलोमीटर साइकिल चलाने और फिटनेस तथा तंदुरुस्ती को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को प्रेरित करता है।

पिछले 3 वर्षों के साइकिल संडे ग्रुप 40 से अधिक सदस्यों के साथ डोंगरगढ़ यात्रा पर जा रहा है इस ग्रुप में 10 साल से लेकर 81 साल तक के राइडर्स जुड़े हुए हैं।

रविवार 18 जून को आयोजित साइकिल संडे उपक्रम में जिलाधिकारी सहित 60 से अधिक साइकिलिस्ट शामिल हुए जिसमें संस्था अध्यक्षा श्रीमती मंजू कटरे , सचिव- रवि सपाटे , वरिष्ठ धावक मुन्नालाल यादव , हर्षल पवार , विजय अग्रवाल , आदेश शर्मा , पूजा तिवारी , विजय चन्ने , संकल्प खोबरागड़े , विकास टेंभरे , श्रीमती अमिता टेंभरे , गोपाल अग्रवाल , जीवनी सर , जूनियर राइडर लभ्या , जनार्दन राव , विजय येड़े , श्री पगारिया सहित अन्य राइडर्स का समावेश था।

रवि आर्य

Advertisement
Advertisement