Published On : Wed, Jul 15th, 2015

गोंदिया : तीन हजार की रिश्वत लेते सरपंच सहित 2 गिरफ्तार

Advertisement

Bribe of Mangalabai Rahul and Dindyal Ankar
गोंदिया। तिरोडा तहसील के सालेबर्डी की सरपंच मंगलाबाई चंदनलाल राहुल (41) समेत निजी शख्स दीनदयाल रामदास को एसीबी ने तीन हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथ धरदबोच लिया है. एसीबी ने यह कार्रवाई बुधवार15 जुलाई को की.

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिरोडा निवासी शिकायतकर्ता को शौचालय निर्माण करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान योजना अंतर्गत अनुदान मंजूर हुआ. रकम के चेक पर साइन करने के लिए सरपंच मंगलाबाई राहुल ने शिकायतकर्ता से 3000 रूपये की रिश्वत मांग की. लेकिन शिकायतकर्ता की रिश्वत देने की इच्छा नहीं थी. इससे उसने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी. शिकायत के आधार पर एसीबी जाल बिछाया तथा सरपंच को रिश्वत निजी शख्स दिनदयाल रामदास अंकर के हांथों 3000 की रिश्वत लेते हुए धरदबोचा. दोनों आरोपियों के खिलाफ रिश्वत प्रतिबंधक कानून 1988 के तहत मामला दर्ज किया गया.

उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक राजीव जैन नागपुर के मार्गदर्शन में पुलिस उप अधीक्षक दिनकर ठोसरे, पुलिस निरीक्षक प्रमोद घोंगे, पु.हवा.गोपाल गिर्हेपुंजे, योगेश उइके, दिगांबर जाधव, मोहन शेंडे, रंजीत बिसेन, मपोशी वंदना बिसेन आदि एसीबी टीम गोंदिया ने की.

Gold Rate
17 dec 2025
Gold 24 KT ₹ 1,32,900/-
Gold 22 KT ₹ 1,23,600 /-
Silver/Kg ₹ 2,01,200/-
Platinum ₹ 60,000/-
Recommended rate for Nagpur sarafa Making charges minimum 13% and above
GET YOUR OWN WEBSITE
FOR ₹9,999
Domain & Hosting FREE for 1 Year
No Hidden Charges
Advertisement
Advertisement